छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लाॅकडाउन में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ करेगा दुग्ध उत्पादों की होम डिलेवरी - Chhattisgarh State Cooperative Milk Federation

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित से 500 रुपये तक का डेयरी उत्पाद मंगाने पर फ्री होम डिलेवरी मिलेगी.

सहकारी दुग्ध महासंघ देगा मुफ्त घर पहुंच सेवा
सहकारी दुग्ध महासंघ देगा मुफ्त घर पहुंच सेवा

By

Published : Mar 31, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 6:51 PM IST

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार लोगों की जरूरतों का बखूबी ध्यान रख रही है. अब छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित 500 रूपये तक का डेयरी सामान मंगाने पर मुफ्त घर पहुंच सेवा प्रदान करेगी. इसके लिए वाट्सअप नंबर 9827726833 जारी किया गया है, जिसपर ऑर्डर कर सामान मंगाया जा सकता है.

रखें इन बातों का ध्यान
डेयरी सामान के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक मांग प्राप्त होने पर शाम 5 से 7 बजे के बीच सामान घर पहुंचाया जाएगा. वहीं सुबह 10 बजे से लेकर रात दस बजे तक ऑर्डर आने पर अगले दिन सुबह 8 से 10 बजे के बीच सामान पहुंचाया जाएगा.

पार्लरों के खुलने और बंद होने का समय

  • दुग्ध महासंघ 500 रूपये में 2 लीटर टोन्ड दूध, 400 ग्राम पनीर, 100 मिली लीटर घी, 4 कप छेना रबड़ी, 5 पैकेट छाछ, 400 ग्राम दही और 12 ग्राम के 10 पैकेट डेरी वाइटनर उपलब्ध कराएगा.
  • इसके साथ ही मोबाइल मिल्क पार्लर की समय सारणी भी तय कर दी गई है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को राजधानी में सुबह 10.30 से 11.15 तक ला विस्ता सोसायटी अमलीडीह, सुबह 11.30 से 12.15 तक एश्वर्या रेसीडेंसी तेलीबांधा, दोपहर 12.30 से 1.15 तक सिग्नेचर होम्स जीवन विहार कॉलोनी, दोपहर 1.30 से 2.15 तक अशोका रतन शंकर नगर, दोपहर 2.30 से 3.30 तक सूर्या अपार्टमेंट कटोरा तालाब में मोबाइल मिल्क पार्लर की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
  • इसी तरह मंगलवार,गुरूवार और शनिवार को राजधानी में सुबह 10.30 से 11.15 तक पार्थिवी टाटीबंध, सुबह 11.30 से 12.15 तक यूनी होम्स भाठागांव, दोपहर 12.30 से 1.15 तक आम्रपाली सोसायटी पचपेढ़ी नाका, दोपहर 1.30 से 2.15 तक पंचशील नगर, दोपहर 2.30 से 3.30 तक नूरानी चैक राजातालाब में मोबाईल मिल्क पार्लर से सामान लिया जा सकता है.

रविवार को सुबह 10.30 से 11.15 तक पावर हाउस भिलाई, सुबह 11.30 से 12.15 तक नेहरू नगर कॉलोनी दुर्ग, दोपहर 12.30 से 1.15 तक मालवीय नगर चैक दुर्ग, दोपहर 1.30 से 2.15 तक महाराजा चैक दुर्ग और दोपहर 2.30 से 3.30 तक इंद्रा मार्कट दुर्ग में मोबाइल मिल्क पार्लर की सुविधा मिलेगी.

Last Updated : Mar 31, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details