छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुवाहाटी के शिल्प बाजार की रौनक बढ़ाएगा छत्तीसगढ़ का कोसा - कोसा और सूती वस्त्र

7 फरवरी को गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कोसा और सूती वस्त्रों की प्रदर्शनी के साथ हस्तशिल्प बाजार लगाया जाएगा.

गुजरात के शिल्प बाजार मेले में लगेगा छत्तीसगढ़ का स्टॉल
गुजरात के शिल्प बाजार मेले में लगेगा छत्तीसगढ़ का स्टॉल

By

Published : Feb 4, 2020, 10:03 PM IST

रायपुर : असम के गुवाहाटी में 7 फरवरी से 16 फरवरी तक दस दिवसीय शिल्प बाजार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के वस्त्रों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इसमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कोसा और सूती वस्त्रों की प्रदर्शनी लगेगी.

असमवासियों को खूब पसंद आएंगे सूती वस्त्र
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड और वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से ये बाजार लगाया जा रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस शिल्प बाजार में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कोसा और सूती वस्त्रों को असमवासी खूब पसंद करेंगे.

आदिवासी नृत्य महोत्सव में हुई थी छत्तीसगढ़ के वस्त्रों की तारीफ
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि दस दिवसीय हस्तशिल्प बाजार का आयोजन खानापारा स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ग्राउंड गुवाहाटी में किया जा रहा है. राजधानी रायपुर में दिसंबर महीने में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में असम राज्य के नृतक दल ने छत्तीसगढ़ के हथकरघा वस्त्रों की खूब तारीफ की थी और जमकर खरीदारी भी की थी.

हर तरह के ड्रेस मटेरियल के लगेंगे स्टॉल
गुवाहाटी में आयोजित होने वाले इस दस दिवसीय शिल्प बाजार में हथकरघा वस्त्रों में कोसा सिल्क, टसर सिल्क, कॉटन के ड्रेस मटेरियल, साड़ियां दुपट्टे, चादर, बेडशीट और खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग सामग्रियों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details