छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सप्रे शाला मैदान का मुद्दा पहुंचा राजभवन, निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग - आजादी की लड़ाई का साक्षी रहा मैदान

सप्रे शाला और दानी गर्ल स्कूल मैदान में निर्माण कार्य होने के विरोध में छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Chhattisgarh Service Welfare Council submitted memorandum
छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 13, 2020, 6:21 PM IST

रायपुर:राजधानी के सप्रे शाला और दानी गर्ल स्कूल मैदान पर नगर निगम की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्य का मामला राजभवन पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर राजभवन सचिवालय को ज्ञापन सौंपा है.

स्कूल मैदान में निर्माण कार्य का विरोध

संस्था के प्रदेश संयोजक और भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल हरितवाल ने बताया कि यह मैदान आजादी की लड़ाई का साक्षी रहा है. मैदान ने छत्तीसगढ़ को कितने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं. आज उन सभी खेल प्रेमियों की भावनाओं को ताक में रख कर मैदान को छोटा कर व्यावसायिक उपयोग में लाने की तैयारी की जा रही है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

राज्यपाल के नाम से राजभवन सचिवालय में ज्ञापन दिया गया है. जिसमें खेल मैदान पर किसी भी प्रकार के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने का निवेदन किया गया है. ज्ञापन सौंपते समय संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल हरितवाल, अजय पाठक, अंकित मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, रूपेश यादव, अनुराग त्रिपाठी, राजा मुदलियार, सतीश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

स्कूल मैदान में निर्माण कार्य

बता दें कि नगर निगम सप्रे शाला और दानी गर्ल स्कूल मैदान में निर्माण कार्य कर रहा है. निर्माण कार्य पर रोक लगाने छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने राजभवन सचिवालय को ज्ञापन सौंपा है.

छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने सौंपा ज्ञापन

निर्माण कार्य का हो रहा विरोध

इस मैदान को व्यावसायिक उपयोग के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी चल रही है. जिसका विरोध संस्था और भारतीय जनता युवा मोर्चा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details