छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा - छत्तीसगढ़ की बारहवीं बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है. ऐसी परिस्थिति में 12वीं की परीक्षा को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है.

prem sai singh tekam
प्रेम साय सिंह टेकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : May 19, 2021, 2:15 PM IST

Updated : May 19, 2021, 3:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से 3 मई से होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा टाल दी गई थी. बुधवार को प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवारी को नतीजे जारी किए हैं. सभी छात्र-छात्राएं दसवीं में पास हो गए हैं. 10th में लिखित परीक्षा नहीं ली गई बल्कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर स्टूडेंट्स को नंबर दिए गए हैं.

'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा

जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस का संक्रमण और बढ़ सकता है. तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है. ऐसी परिस्थिति में 12वीं की परीक्षा को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि वे सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट: 96.81% छात्र फर्स्ट डिवीजन पास, नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट

फिलहाल नहीं लिया गया कोई फैसला: मंत्री

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने बताया कि 12वीं की परीक्षा आयोजित करने को लेकर कई विकल्प हो सकते हैं. जिस तरह कॉलेज में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, उसी तरह से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं. फिलहाल अभी 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. जैसे ही कुछ तय होगा, जानकारी दी जाएगी.

2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पंजीकृत

इन दिनों कॉलेजों में 'एग्जाम फ्रॉम होम' से सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसा हो सकता है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी इसी तर्ज पर हो. इस साल 12वीं की परीक्षा में लगभग 2 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल होने हैं. हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

Last Updated : May 19, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details