छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sant Mahasabha 19 मार्च को रायपुर में संत महासभा का आयोजन - हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा

अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ की तरफ से पूरे प्रदेश में हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा Hindu Swabhiman Jagran Sant Yatra का आयोजन अगले महीने किया जा रहा है. Sant Mahasabha organize in Raipur यह आयोजन 18 फरवरी 2023 से शुरू होकर 18 मार्च 2023 तक चलेगा. chhattisgarh Sant Mahasabha प्रदेश भ्रमण के बाद 19 मार्च 2023 को संत महासभा रायपुर में आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रदेश भर के संतों के अलावा दूसरे राज्य के संत भी शिरकत करेंगे.

Sant Mahasabha organize in Raipur
रायपुर में संत महासभा

By

Published : Jan 5, 2023, 10:33 AM IST

रायपुर:रायपुर सेवाश्रम संघ के प्रमुख स्वामी राजेश्वरानंद ने बताया कि "बुधवार को अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा भारत सेवाश्रम संघ आश्रम में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें प्रमुख रुप से संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, भारत सेवाश्रम संघ के प्रमुख शिव रूपानंद, सुरेश्वर महादेव पीठ के राजेश्वरानंद और लक्ष्मी नारायण मंदिर रामकुंड के महंत वेद प्रकाश सहित अन्य संत मौजूद थे. इस बैठक में हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा पूरे प्रदेश में निकाले जाने का निर्णय लिया गया जो कि 18 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च को रायपुर में समाप्त होगी. 19 मार्च को राजधानी में संत महासभा का आयोजन होगा."All India Sant Samiti Chhattisgarh

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद मॉल में पठान के पोस्टर फाड़े

प्रदेश में संत यात्रा के मार्ग का निर्धारण:हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा 18 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च को रायपुर पहुंचेगी और 19 मार्च को राजधानी में संत महासभा का आयोजन किया जाएगा. हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा रामानुजगंज बलरामपुर अंबिकापुर सूरजपुर चिरमिरी रतनपुर बिलासपुर से रायपुर आएगी. सोगड़ा जसपुर से पत्थलगांव धर्मजयगढ़ चांपा सक्ती सारंगढ़ शिवरीनारायण खरोरा से रायपुर पहुंचेगा. मोहल्ला अंबागढ़ चौकी डोंगरगांव खैरागढ़ पंडरिया लोरमी नवागढ़ बेमेतरा राजनादगांव बालोद दुर्ग भिलाई से रायपुर पहुंचेगा. रामाराम सुकमा जिला से दंतेवाड़ा जगदलपुर कोंडागांव भानुप्रतापपुर कांकेर धमतरी राजिम महासमुंद आरंग से होते हुए रायपुर आएगी.chhattisgarh Sant Mahasabha

बैठक में 8 बिंदुओ पर चर्चा

  1. भारत हिंदू राष्ट्र है.
  2. हिंदू हिंदू एक रहे.
  3. मंदिर में एकत्रीकरण हर मंगलवार ठीक शाम 7:00 बजे हो.
  4. जहां संत नहीं गए वहां हम जाएंगे.
  5. धर्मांतरण एवं लव जिहाद बर्दाश्त नहीं होगा.
  6. अखिल भारतीय संत समिति द्वारा आयोजित यात्रा.
  7. सभी समाज संगठन सहयोग का आह्वान.
  8. गौ हत्या पर प्रतिबंध लगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details