छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के परिणाम घोषित, 96.92 फीसदी रहा रिजल्ट

By

Published : Jun 26, 2020, 1:56 PM IST

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के 2020 में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित किया. उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम्

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के 2020 में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए. परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का परिणाम 96.92 फीसदी रहा. वहीं पिछले साल उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 94.85 था. पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा परिणाम में 2.07 प्रतिशत ज्यादा है.

इस साल परीक्षा में शामिल कुल 3 हजार 380 विद्यार्थियों में से 3 हजार 276 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. मंत्री टेकाम ने परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

पढ़ें:-रायपुर: राजस्व मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान, मिलेंगे ये लाभ

बनाए गए थे 31 परीक्षा केंद्र

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं के लिए 31 परीक्षा केन्द्र बनाए थे. कक्षा 9वीं में कुल 1 हजार 186 में से विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए थे, जिनमें से 1 हजार 127 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. कक्षा 10वीं में कुल 881 विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए थे, जिनमें से 859 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं कक्षा 11वीं में 712 विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए थे, जिनमें से 697 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. कक्षा 12वीं में 601 विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए थे, जिनमें से 593 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

पढ़ें:-IMPACT: ETV भारत की खबर का असर, प्रशासन ने दी सब्जी मार्केट लगाने की इजाजत

इस अवसर पर संस्कृत विद्यामंडलम् की प्रभारी सचिव पूर्णिमा पांडेय, सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू सहित संस्कृत विद्यामंडलम् के अधिकारी और संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details