छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ने क्यों किया खम्हारडीह बिजली कार्यालय का घेराव ? - खम्हारडीह बिजली ऑफिस का घेराव

रायपुर के कई इलाकों में बिजली कटौती ( Power Cut ) होने लगी है. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ( Chhattisgarh Sangwari Sangharsh Samiti ) ने खम्हारडीह बिजली ऑफिस ( Khamhardih Electricity Office ) का घेराव किया.

Chhattisgarh Sangwari Sangharsh Samiti
छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति

By

Published : Oct 19, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:49 PM IST

रायपुर: कोयले की कमी (Shortage Of Coal) का असर अब प्रदेश में साफ देखने को मिल रहा है. रायपुर के कई इलाकों में 1 से 2 घंटे तक बिजली गुल रह रही है. आलम यह है कि त्योहार सीजन में बिजली कटने लगी है. आम लोग इससे काफी परेशान हैं. बिजली कटौती ( Power Cut ) को लेकर लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा है. आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ( Chhattisgarh Sangwari Sangharsh Samiti ) के लोगों ने खम्हारडीह बिजली ऑफिस ( Khamhardih Electricity Office ) का घेराव किया.

खम्हारडीह बिजली कार्यालय का घेराव

रायपुर: IANS सी वोटर ने भूपेश बघेल को देश का सबसे अच्छा CM बताया, कहा 'उनके काम करने की शैली CEO जैसी'

खम्हारडीह क्षेत्र में बिजली कटौती

छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि खम्हारडीह क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली कटौती हो रही है. दशहरा त्योहार के दिन बिना सूचना की बिजली कटौती की गई. उसके बाद भी मेंटेनेंस के नाम पर 5-6 घंटे बिजली ठप रही. आज सुबह फिर 7:40 पर बिजली गुल हो गई. 08:20 को बिजली ऑफिस में मैंने फोन किया तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है.

बिजली कटौती से होती है परेशानी

उन्होंने कहा कि जानकारी लेता हूं लेकिन उसके बाद और दो बार बिजली कट होती है. लगातार बिजली कटौती से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. छोटे-छोटे बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. बिजली कटौती बच्चों की पढ़ाई में बाधक बन रही है. लोगों का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बिजली बिल हाफ करेंगे. बिजली बिल तो हाफ नहीं हुआ बिजली हाफ होने का आरोप लोगों ने लगाया.

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details