रायपुर:राजधानी रायपुर के पेंशन बाड़ा स्थित छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को संगवारी संघर्ष समिति ने किताबों की बढ़ाई गई राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा. NCERT की कक्षा ग्यारहवीं की 6 पुस्तकों में की गई मूल्य वृद्धि को कम नहीं करने पर 72 घंटे के भीतर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति का कहना है कि छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का डीपो भनपुरी में है, जिससे उन्हें 15 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य देना पड़ेगा. अगर छात्र वहां जाकर पुस्तक लेते हैं तो उन्हें 15% छूट दिए जाने की बात कही है.
समस्याओं को ठीक करने का आश्वासन
वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी का कहना है कि इनके द्वारा ज्ञापन दिया गया है और इसे कार्यकारिणी समिति में रखा जाएगा. साथ ही इनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश की जाएगी.
पुस्तकों की दामों में वृद्धि इस प्रकार है:-
- वितान भाग 1- हिंदी पहले पुस्तक की कीमत 30 रुपये थी, लेकिन अब 54 रुपये कर दी गई है.
- हिंदी आरोह भाग 1- पहले पुस्तक की कीमत 65 रुपये थी, जो बढ़कर अब 94 रुपये हो गई है.
- हार्नबिल इंग्लिश कोर- पहले पुस्तक की कीमत 50 रुपये थी, लेकिन अब बढ़ाकर 71 रुपये कर दी गई.
- स्पेनशॉट इंग्लिश सप्लीमेंट्री कोर- पहले पुस्तक की कीमत 35 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 49 रुपये हो गई है.
- संस्कृत भाष्वती प्रथम भाग- पहले पुस्तक की कीमत 55 रुपये थी, लेकिन अब 54 कर दी गई.
- संस्कृत शाश्वती प्रथम भाग- पहले पुस्तक की कीमत 65 थी, जिसको बढ़ाकर अब 67 रुपये कर दिया गया.