रायपुर: 'जिज्ञासा' परियोजना के तहत रायपुर के सरकारी स्कूल में रोबोटिक्स लैब बनाए गए है. पंडित आरडी तिवारी गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल मीडियम स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र से इस रोबोटिक्स लैब में बच्चों का प्रशिक्षण शुरू होगा. जिज्ञासा परियोजना के अंतर्गत रायपुर का स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल रोबोटिक्स लैब वाला भारत का 10वां सरकारी स्कूल बन गया है.
रायपुर के सरकारी स्कूल में रोबोटिक्स लैब: पंडित आर डी तिवारी सरकारी अंग्रेजी स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार द्विवेदी ने बताया कि गणित और विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों के प्रति छात्रों में रुचि बढ़ाने के लिए ये प्रयोग किया जा रहा है. भविष्य में करियर के दृष्टिकोण से रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग के महत्व को ध्यान में रखते हुए छात्रों को इसके बारे में बताया जा रहा है. इसके तहत चौथी और पांचवीं के छात्रों को मॉडल (इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बिना) के बारे में पढ़ाया जाएगा. छठी से 10वीं तक के छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक मॉडल बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. रोबोटिक्स लैब में कंप्यूटर के माध्यम से छात्रों को प्रोग्रामिंग के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. प्रयोगशाला के सभी उपकरण स्वीडन से आए हैं. जो चीजें छात्र यहां सीखेंगे वे भविष्य में बेहतर करियर के लिए मददगारसाबित होगी.