छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 238 मिमी औसत वर्षा दर्ज, कोरबा में हुई सबसे अधिक बारिश - when will monsoon arrive in raipur

छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने 30 जून को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. प्रदेश में 1 जून से लेकर 29 जून तक 237.1 मिमी बारिश हो चुकी है.

Monsoon in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून

By

Published : Jun 30, 2021, 7:43 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून आने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में लगभग हर दिन बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश हो सकती है. 1 जून से 29 जून तक प्रदेश में 238 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. बस्तर संभाग में मौसम विभाग का अलर्ट जारी है, जिससे जिले के कई इलाकों में बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, कोरबा में सर्वाधिक 413.2 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 148 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ में मानसून

1 जून से 29 जून तक प्रदेश में औसत वर्षा

जिले औसत बारिश
कोरबा 413.2 मिमी
सरगुजा 196.7 मिमी
सूरजपुर 261.9 मिमी
बलरामपुर 238.7 मिमी
जशपुर 274.3 मिमी
कोरिया 240.9 मिमी
रायपुर 248.4 मिमी
बलौदाबाजार 304.0 मिमी
गरियाबंद 246.6 मिमी
महासमुंद 208.4 मिमी
धमतरी 256.9 मिमी
बिलासपुर 220.4 मिमी
मुंगेली 155.3 मिमी
रायगढ़ 224.1 मिमी
जांजगीर चांपा 227.2 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 266.3 मिमी
दुर्ग 276.8 मिमी
कबीरधाम 215.8 मिमी
राजनांदगांव 168 मिमी
बालोद 239.7 मिमी
बेमेतरा 316.1 मिमी
बस्तर 154.8 मिमी
कोंडागांव 179.6 मिमी
कांकेर 218.2 मिमी
नारायणपुर 214.1 मिमी
सुकमा 292 मिमी
बीजापुर 259 मिमी

बारिश होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत

बारिश के कारणछत्तीसगढ़ के तापमान (weather of Chhattisgarh) में काफी गिरावट देखी गई है. आज राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान (temperature of Raipur) 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ में मानसून: बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून तक हुई 219.2 मिमी बारिश

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 34°C 27°C
बिलासपुर 34°C 27°C
दुर्ग 34°C 26°C
जगदलपुर 31°C 24°C
राजनांदगांव 33°C 26°C
अंबिकापुर 31°C 25°C
धमतरी 32°C 26°C
महासमुंद 33°C 27°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details