रायपुर: छत्तीसगढ़ को पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य के लिए 12 पुरस्कारों से नवाजा गया है. एक वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ को दिए हैं. यह पुरस्कार केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 के मौके पर दिया गया. वर्चुअल समारोह में विजेता पंचायतों के खातों में पुरस्कार की राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया. केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पुरस्कार का वितरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo ) और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agrawal Award) पुरस्कार समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे. उन्होंने पुरस्कार हासिल करने वाले सभी पंचायतों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
लगातार तीसरा साल रहा शानदार
इससे पहले भी साल 2019 और 2020 में प्रदेश की पंचायतीराज संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से नवाजा गया था. साल 2020 में भी प्रदेश को ई-पंचायत पुरस्कार और 11 पंचायतीराज संस्थाओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया था. साल 2019 में भी प्रदेश की पंचायतों को 11 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए थे.
इन पंचायतों को मिला पुरस्कार
प्रदेश की पंचायतों में आईसीटी (Information & Communication Technology) के इस्तेमाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को ई-पंचायत पुरस्कार प्रदान किए हैं. तीन अलग-अलग वर्गों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार में छत्तीसगढ़ को प्रथम वर्ग (Category-I) में असम के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला है.
- बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के दूरस्थ वनांचल गोटईगुड़ा ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार दिया गया.
- रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के नवागांव (ल) को बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार दिया गया.
- आरंग विकासखंड के बैहार को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार प्रदान किया गया है.
इन्हें मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार (Deendayal Upadhyay Panchayat Empowerment Award)
- कोंडागांव जिला पंचायत
- गरियाबंद और तिल्दा जनपद पंचायत
- सरगुजा जिले के सरगवां और रिरी पंचायत
- बालोद के माहुद (अ) पंचायत
- कबीरधाम के माहराटोला पंचायत
- रायपुर के बैहार ग्राम पंचायत