रायपुर:छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था तेजी से गति पकड़ रही हैं. GST के ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर इसकी पुष्टि की हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले इस साल अगस्त महीने में GST संकलन में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं. पिछले साल अगस्त महीने में राज्य में GST संकलन 1,873 करोड़ रुपए थी, जो इस अगस्त में बढ़कर 1,994 करोड़ रुपए हो गई है. ऐसा देखा जा सकता है कि कोरोना संकट के बावजूद राज्य में GST संकलन में हुई वृद्धि इस बात का प्रतीक हैं कि राज्य सरकार ने आर्थिक क्षेत्र में जो नीतियां अपनाई हैं और जो निर्णय लिए हैं उससे राज्य की अर्थव्यवस्था को सकारात्मक गति मिली हैं.
देश के चौथे नंबर पर पहुंचा छत्तीसगढ़
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने अगस्त महीने में GST राजस्व कर के संग्रहण के संबंध में रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें पूरे देश में GSTराजस्व संग्रहण में 8 प्रतिशत की कमी अगस्त माह में आई है, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य GST राजस्व संग्रहण के मामले 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर देश चौथे नंबर पर है.
प्रदेश सरकार की नीतियों से हुआ फायदा