रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 24 कैरेट गोल्ड 310 रुपये महंगा हुआ है. आज 24 कैरेट गोल्ड 59040 रुपए तोला है. जिसकी मंगलवार को कीमत 58730 रुपये तोला थी. 22 कैरेट गोल्ड भी आज 300 रुपये महंगा हुआ है. आज 22 कैरेट गोल्ड 56230 रुपये तोला है. जो मंगलवार को 55930 रुपये तोला था. चांदी भी आज प्रति कोलो 700 रुपए महंगा हुआ है. आज चांदी 77800 रुपये प्रति किलो है. जो मंगलवार को 77100 रुपये प्रति किलो पर था.
छत्तीसगढ़ पेट्रोल और डीजल रेट:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की एवरेज कीमतों में आज गिरावट आई है. राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल 106.65 रुपये है. वहीं बीजापुर में पेट्रोल पूरे प्रदेश में सस्ता है. यहां 1 लीटर पेट्रोल 102.16 रुपए का है. रायपुर में पेट्रोल रेट 102.44 रुपए का है. दुर्ग में पेट्रोल 102.77 रुपए का है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.59 रुपए का है. जगदलपुर में पेट्रोल 105.29 रुपए का है.
कोरबा में डीजल की कीमत सबसे कम है. यहां पर एक लीटर डीजल 95.15 रुपए का है. बीजापुर में डीजल 99.77 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल की कीमत 95.74 रुपए लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमत 95.75 रुपए है. जो बिलासपुर में 96.14 रुपए लीटर है.