छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिट एंड रन मामले में तीसरे पायदान पर छत्तीसगढ़, जानिए पहला नंबर पर कौन - हिट एंड रन केस

Hit And Run Cases जिस हिट एंड रन एक्ट को लेकर छत्तीसगढ़ में ट्रक ड्राइवर्स ने जमकर प्रदर्शन किया. उस मामले में छत्तीसगढ़ टॉप 3 पर हैं.

hit and run cases
हिट एंड रन केस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 2:29 PM IST

यपुर: पूरे देश में हिट एंड रन को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस मामले में जहां सरकार ने कानून में संशोधन किया ,वहीं ड्राइवर ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया । इस बीच राजनीतिक बयान भी देखने और सुनने को मिले । फिलहाल यह मामला थम गया है क्योंकि सरकार ने इस कानून को अभी लागू करने से इनकार कर दिया है बावजूद इसके हिट एंड रन की चर्चा अभी भी जारी है आइये जानने की कोशिश करते हैं कि छत्तीसगढ़ में हिट एंड रन के मामलों की क्या स्थिति है, देश में छत्तीसगढ़ किस पायदान पर है.

हिट एंड रन मामले में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल है. छत्तीसगढ़ का तीसरा स्थान है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में छत्तीसगढ़ में हिट एंड रन के 1869 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें एक्सीडेंट के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है, इन हादसों में 1917 लोगों की मौत हुई है. यदि इन आंकड़ों पर गौर किया जाए तो हर दिन औसतन 5 लोगों की जान हिट एंड रन की वजह से गई है जो काफी चौंकाने वाले आंकड़े हैं. आंकड़ों के अनुसार प्रति एक लाख लोगों में से हिट एंड रन की वजह में जान गंवाने वाले लोगों का औसत 6.2 है, जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 3.5 है. इस औसत के अनुसार छत्तीसगढ़ पूरे देश में हिट एंड रन के मामले में तीसरे पायदान पर है.

छत्तीसगढ़ में हाईवे पर 2023 में 4115 हादसे 1885 लोगों की मौत:छत्तीसगढ़ पुलिस के आकड़ों के मुताबिक 2023 में हाईवे पर 4815 हादसे हुए हैं इसमें से नेशनल हाइवे अर्थारिटी आफ इंडिया के अधीन हाइवे पर 2082 हादसों में 982 लोगों ने जान गंवाई है. स्टेट हाइवे पर एक साल में 2033 हादसे हुए हैं, जिनमें 903 लोगों की जानें गई हैं. वहीं साल 2022 में 13286 हादसों में 5834 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि 11 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

हिट एंड रन औसत के मामले एमपी रहा अव्वल:एनसीआरबी के रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में मध्य प्रदेश हिट एंड रन के मामले में नंबर वन रहा है. यहां राष्ट्रीय औसत 9.9 वही दूसरे स्थान पर 7.00 फ़ीसदी के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है इसके बाद छत्तीसगढ़ 6.2 फ़ीसदी के साथ तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर झारखंड का 5.4 राष्ट्रीय औसत रहा है. वहीं पांचवे पायदान पर 4.5 फ़ीसदी के साथ पंजाब और छठवें पर 3.4 फ़ीसदी के साथ राजस्थान रहा है.

राज्यवार हिट एंड रन की औसत दर

  1. मध्य प्रदेश 9.9
  2. उत्तर प्रदेश 7.0
  3. छत्तीसगढ़ 6.2
  4. झारखंड 5.4
  5. पंजाब 4.5

राजस्थान 3.4

हिट एंड रन के मौत मामले में सातवें स्थान पर छत्तीसगढ़

एनसीआरबी की रिपोर्ट 2022 के अनुसार हिट एंड रन के कुल मामलों के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर रहा है , जबकि मध्य प्रदेश का दूसरा स्थान है. इन दोनों राज्यों में क्रमशः 16 हजार और 8 हजार से अधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र तीसरे, राजस्थान चौथे, बिहार पाचवे और झारखंड छठवें स्थान पर रहा जबकि छत्तीसगढ़ का सातवां स्थान है.

हिट एंड रन मामलों में राज्यवार दुर्घटना और मौत के आंकड़े

उत्तर प्रदेश में 16343 दुर्घटनाओं में 17296 मौतें
मध्य प्रदेश में 8477 दुर्घटनाओं में 9073 मौतें
महाराष्ट्र में 3480 दुर्घटनाओं में 3632 मौतें
राजस्थान में 2720 दुर्घटनाओं में 2850 मौतें
बिहार में 2367 दुर्घटनाओं में 2538 मौतें
झारखंड में 2120 दुर्घटनाओं में 2352 मौतें
छत्तीसगढ़ में 1869 दुर्घटनाओं में 1917 मौतें
तमिलनाडु में 1475 दुर्घटनाओं में 1502 मौतें

हिट एंड रन के मामले में देश के टॉप शहरों में रायपुर:इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी देश के प्रमुख शहरों से हिट एंड मामलों में आगे रहा है. रायपुर में साल 2022 में हिट एंड मामलों में 247 मौत हुई थी जबकि देश में 704 मौत के साथ दिल्ली पहले पायदान पर था. इसके बाद लखनऊ 355 नागपुर 332 और जयपुर 317 मौत हुई है.

हिट एंड रन एक्ट पर राजनीति, आमने सामने कांग्रेस और बीजेपी


ABOUT THE AUTHOR

...view details