छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नीति आयोग की स्कूली शिक्षा क्वालिटी रैंकिंग: 12वें स्थान पर छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ शिक्षा क्वालिटी रैंकिंग

नक्सल प्रभावित होने और एक नया राज्य होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ देश के कई बड़े राज्यों से आगे है. कर्नाटक और मध्यप्रदेश जैसे राज्य भी छत्तीसगढ़ से पीछे हैं.

फाइल फोटो

By

Published : Oct 1, 2019, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/रायपुरः नीति आयोग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016-17 के दौरान स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक में देश के 20 बड़े राज्यों में केरल शीर्ष स्थान पर हैं. इस सूची में छत्तीसगढ़ 12वें पायदान पर है. वहीं सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश निचले पायदान पर है.

नीति आयोग की स्कूली शिक्षा क्वालिटी रैंकिंग

नक्सल प्रभावित होने और एक नया राज्य होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ देश के कई बड़े राज्यों से आगे है. कर्नाटक और मध्यप्रदेश जैसे राज्य भी छत्तीसगढ़ से पीछे हैं.

बुनियादी जरूरतों का अभाव
हालांकि छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है. यहां ग्रामीण अंचलों में स्कूलों के हालात बेहद खराब हैं. कहीं स्कूल भवन जर्जर है तो वहीं शिक्षक नहीं हैं, स्कूल में कमरों और बुनियादी जरूरतों का भी अभाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details