रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया विवादों में घिर गए हैं. मैदान पर चौके छक्के लागाकर प्रदेश का नाम ऊंचा करने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. रायपुर के विधानसभा थाने में केस दर्ज होने के बाद हरप्रीत सिंह फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. लेखा परीक्षा विभाग ने बुधवार को रायपुर के विधानसभा थाने में हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. लेखा परीक्षा विभाग के सीनियर अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. विधानसभा पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रायपुर पुलिस की टीम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भेजी जाएगी. (Cheating case against Chhattisgarh Ranji cricket team captain )
नौकरी के लिए फर्जीवाड़े का आरोप : विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि "लेखा परीक्षा विभाग के सीनियर अधिकारी ने खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. विभाग की ओर से की गई शिकायत में क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया ने नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का उपयोग किया. जिसके बाद भारतीय लेखा परीक्षक कार्यालय ने उनके खिलाफ विधानसभा थाना में 420 का मामला दर्ज कराया है'
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: रणजी क्रिकेटर ने किया शराब के नशे में हंगामा, गार्ड को किया लहूलुहान
रायपुर पुलिस हरप्रीत सिंह भाटिया की तलाश में जुटी:रायपुर शहर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि "विधानसभा थाना अंतर्गत हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. महालेखाकार कार्यालय के स्टॉफ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हरप्रीत सिंह भाटिया के दस्तावेज को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है. सबूत जुटाने के बाद पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही रायपुर पुलिस की एक टीम बुंदेलखंड जाकर मामले की तफ्तीश करेगी.