रायपुर: देशभर में फिल्म द केरला स्टोरी की चर्चा है. इस फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कुछ राज्यों में फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किया गया है, तो कुछ राज्यों ने फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया है. राजनीतिक गलियारों में भी द केरला स्टोरी को लेकर बहस जारी है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के रंगोली कलाकार शिवा मानिकपुरी ने द करेला स्टोरी की मुख्य अदाकारा अदा शर्मा की रंगोली बनाई है. फिल्म में अदा ने शिलिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है.
युवा कलाकर शिवा मानिकपुरी की बनाई गई रंगोली को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा है. अदा शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिवा मानिकपुरी द्वारा बनाई गई रंगोली शेयर करते हुए तारीफ की है.
अदा को गिफ्ट करेंगे पेंटिंग: ETV भारत से बातचीत में कलाकार शिवा मानिकपुरी ने केरला स्टोरी के सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी और अदा शर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद दिया. शिवा ने कहा कि अभी अदा शर्मा की पोट्रेट रंगोली बनाई है. आने वाले दिनों में उनकी पोट्रेट पेंटिंग बनाएंगे और उसे मुंबई जाकर गिफ्ट करेंगे.
द केरला स्टोरी फिल्म हिंदुओं को जगाने के लिए बनाई गई है. यह फिल्म सभी को देखना चाहिए. खासकर हिन्दू महिलाओं और बहनों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. कैसे ब्रेनवॉश कर लड़कियों को फंसाया जाता है ये सारी चीजें फिल्म में दिखाई गई है.- शिवा मानिकपुरी
- Urvashi Rautela : कांस में घड़ियाली नेक पीस पहनने पर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला का छलका दर्द, बोलीं- मेरे इससे...
- Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 41 नए केस 1 की मौत
- SRH vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैं अब तक के आंकड़े, प्ले ऑफ में जाने के लिए जीत जरूरी
कौन है शिवा मानिकपुरी:शिवा मानिकपुरी एक रंगोली आर्टिस्ट हैं. वे मूलतः ग्राम अरेकेल बसना महासमुंद के रहने वाले हैं. शिवा ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी रंगोली का प्रदर्शन किया है, और कई पुरस्कार जीते हैं. काठमांडू में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शिवा को स्वर्ण पदक भी मिला है. इसके साथ ही शिवा मानिकपुरी ने रंगोली आर्ट में और कॉफी पेंटिंग में भी वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है.