रायपुर :रक्षाबंधन में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है. उसे हर दुख तकलीफ और बाधाओं से बचाने का वादा करता है.लेकिन आज हम आपको ऐसे भाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बहन ने उसकी जीवन की रक्षा करने का फैसला किया है. रक्षाबंधन के बाद ये बहन अपने भाई को जीवनदान देगी. जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है.
बहन बचाएगी भाई की जिंदगी (Raipur woman donate kidney for brother):रायपुर में रहने वाले ओमप्रकाश धनगर को किडनी से जुड़ी समस्या है. ओमप्रकाश को अपनी बीमारी का पता मई 2022 में चला. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.ओमप्रकाश की दोनों ही किडनियां इंफेक्शन के कारण खराब हो गई थी.डॉक्टरों ने ओमप्रकाश की जिंदगी बचाने के लिए डायलिसिस का सहारा लिया.लेकिन दोनों किडनियों में इंफेक्शन इतना ज्यादा था कि डायलिसिस करने से भी फायदा नहीं हो रहा था. लिहाजा गुजरात में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को किडनी बदलने की सलाह दी.जिसके बाद ओमप्रकाश की बड़ी बहन ने किडनी दान करने का फैसला किया. आगामी तीन सितंबर को ओमप्रकाश की गुजरात में सर्जरी है.
शीला के फैसले का परिवार ने किया स्वागत :किडनी की बीमारी से जूझ रहे ओम प्रकाश धनगर की बड़ी बहन शीलाबाई पाल का निर्णय काफी साहसी है.क्योंकि शीला की उम्र ओमप्रकाश से ज्यादा है.इसलिए किडनी दान करने के बाद उन्हें भी कई तकलीफों से जूझना पड़ेगा.बावजूद इसके शीला को अपना भाई जान से ज्यादा प्यारा है.रक्षाबंधन में भले ही भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं.लेकिन शीला ने इस त्यौहार में अपने भाई को गिफ्ट के तौर पर नया जीवन दे रही है.
गुजरात में होगी किडनी बदलने की प्रक्रिया :गुजरात के नाडियाड में दोनों ही भाई और बहन हेल्थ चेकअप के बाद ऑब्जर्वेशन में है.आगामी 3 सितंबर को डॉक्टरों की टीम ओमप्रकाश का किडनी ट्रांसप्लांट करेगी.ओमप्रकाश की बहन शीलाबाई की माने तो वह ऐसा अपने भाई की जान बचाने के लिए कर रही हैं. क्योंकि उन्हें भाई जान से ज्यादा प्यारा है. इसलिए भाई की लंबी आयु और स्वस्थ जिंदगी जीने के लिए शीला ने अपनी एक किडनी देने का फैसला किया है.