छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Rajyotsav 2022: 535 साल पहले छत्तीसगढ़ का किया गया था नामकरण, राज्य बने हुए 22 साल - 1 नवंबर 2000 को ही छत्तीसगढ़ राज्य का गठन

Chhattisgarh Rajyotsav 2022: मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य को बने 22 साल हो गए हैं. इस मौके पर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही "छत्तीसगढ़" नाम रखे जाने का इतिहास भी काफी पुराना है. तो आइये छत्तीसगढ़ नाम के पीछे के इतिहास को समझते हैं.

Chhattisgarh Rajyotsav 2022
छत्तीसगढ़ का नामकरण

By

Published : Nov 1, 2022, 12:00 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य बने 22 साल हो गए. इस अवसर पर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छत्तीसगढ़ का नामकरण कब (History of Chhattisgarh) किया गया? इसे लेकर अलग अलग दावे किए जाते रहे हैं. Chhattisgarh Rajyotsav 2022

छत्तीसगढ़ का नामकरण कब और कैसे हुआ? जानिए
535 साल पहले छत्तीसगढ़ का नामकरण: इतिहासविद डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र बताते है कि "आज से लगभग 535 साल पहले छत्तीसगढ़ का नामकरण किया गया था." डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र के अनुसार "छत्तीसगढ़ का नामकरण 1487 में किया गया. साहित्य में 'छत्तीसगढ़' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग खैरागढ़ के राजा लक्ष्मीनिधि राय के चारण कवि दलराम राव ने सन् 1487 में किया था. इस तरह छत्तीसगढ़ का नामकरण 1487 में हुआ था. उसके बाद अंग्रेज अधिकारी मेजर एग्न्यू ने 23 दिसंबर 1820 को छत्तीसगढ़ पर एक रिपोर्ट तैयार की थी. जिसमें 'छत्तीसगढ़ प्रोविन' शब्द का उपयोग किया गया. Know about naming of Chhattisgarhक्या है इतिहास: डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र बताते है कि "1837 के भोसले राजाओं का कुछ दस्तावेज मुझे मिला था. जिसमें छत्तीसगढ़ जिला शब्द का प्रयोग हुआ है. 1854 से 1861 के बीच अंग्रेजों का शासन शुरू हुआ. उस समय छत्तीसगढ़ प्रांत कहा जाता था. जब 1861 में नए मध्यप्रांत का गठन किया गया, तो उस समय छत्तीसगढ़ प्रांत (History of Chhattisgarh) को उस में सम्मिलित कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को बड़ा तिहार: राज्योत्सव, आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ धान खरीदी

छत्तीस 'किले' से जन्मा 'छत्तीसगढ़' शब्द : डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि "पहले यहां 36 गढ़ थे. शाब्दिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ का अर्थ होता है छत्तीस 'किले' या 'गढ़'. कलचुरी शासन काल में रतनपुर शाखा एवं रायपुर शाखा के अन्तर्गत 18-18 कुल 36 गढ़ थे. ऐसी मान्यता है कि इन गढ़ों के कारण ही वर्तमान यह प्रदेश 'छत्तीसगढ़' (History of Chhattisgarh) कहलाया.

1 और 2 नवंबर से जुड़ा है छत्तीसगढ़ का इतिहास: डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि "छत्तीसगढ़ के साथ एक ऐसा संजोग रहा है. जो की 1 और 2 नवंबर से जुड़ा है. जब मध्यप्रांत बना, तो उस समय 2 नवंबर 1861 था. उस समय छत्तीसगढ़ प्रांत को मध्यप्रांत में सम्मिलित किया गया. बाद में जब मध्य प्रदेश अस्तित्व में आया, तो वह तारीख 1 नवंबर 1956 था. उसके बाद 1 नवंबर 2000 को ही छत्तीसगढ़ राज्य का गठन (History of Chhattisgarh) किया गया. इस तरह कह सकते हैं कि छत्तीसगढ़ का 01 और 02 नवंबर से संयोग हमेशा से जुड़ा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details