chhattisgarh Rajyotsav 2022:1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (chhattisgarh state foundation day) मनाया जाएगा. राज्योत्सव 2022 (Rajyotsava 2022) के दौरान तीन दिवसीय आयोजन में अलग-अलग संस्थाओं और देशों के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी है. 22 साल के सफर में छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है" Foundation Day of Chhattisgarh on 1st November
2000 में हुआ था छत्तीसगढ़ का गठन :1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ का गठन हुआ. आधिकारिक दस्तावेज में 'छत्तीसगढ़' का सर्वप्रथम प्रयोग 1795 में हुआ था. छत्तीसगढ़ शब्द की व्युत्पत्ति को लेकर इतिहासकारों में कोई एक मत नहीं है. कुछ इतिहासकारों (Historians) का मानना है कि कलचुरी काल में छत्तीसगढ़ आधिकारिक रूप से 36 गढ़ो में बंटा था, यह गढ़ एक आधिकारिक इकाई (Official Unit) थे न कि किले या दुर्ग. इन्ही '36 गढ़ों' के आधार पर छत्तीसगढ़ नाम कि व्युत्पत्ति हुई.
राज्य के लिए करना पड़ा संघर्ष : छत्तीसगढ़ जब मध्य प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बना. उस वक्त आर्थिक रूप से यह काफी पिछड़ा हुआ था. उस वक्त प्रति व्यक्ति आय 10,125 रुपये थी जो आज बढ़ कर 10552 रुपये हो गई है. इस तरह देखा जाए तो पिछले 22 सालों में छत्तीसगढ़ वासियों की आय में करीब 12 गुना की वृद्धि हुई है. इस विकास को हम पांच चरणों में देख सकते हैं.
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़े कदम :छत्तीसगढ़ अपने निर्माण के वक्त स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहद मामूली संसाधन वाला क्षेत्र था. 21 साल में इस दिशा में काफी काम हुआ है. जब राज्य का निर्माण हुआ था, उस वक्त यहां महज एक मेडिकल कॉलेज (Medical College) हुआ करता था, लेकिन आज इसकी संख्या बढ़कर आधे दर्जन से भी अधिक हो गई है. प्रदेश में आईआईएम (IIM), आईआईटी (IIT), ट्रिपल आईटी (Triple IT), एनआईटी (NIT), एम्स, लॉ यूनिवर्सिटी (AIIMS, Law University) जैसी कई बड़ी संस्थाएं खुल गई हैं. इसके अलावा स्कूली शिक्षा में भी काफी विकास हुआ है.
36 किलों का गढ़ छत्तीसगढ़ : इतिहासकारों (Historian) के मुताबिक कल्चुरी राजाओं द्वारा 36 किले या कई गांवों को मिलाकर गढ़ बनाए गए थे. इस क्षेत्र को दक्षिण कोसल के तौर पर भी जाना जाता था. बताते हैं, राजाओं के समय में छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर के पास स्थित एक शहर रतनपुर, कल्चुरी हुआ करती थी. हालांकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है.