रायपुर:आज 10 वां छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ट्टीट कर राजभाषा दिवस की बधाई दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में छत्तीसगढ़ी संदेश में छत्तीसगढ़ भाषा में प्रदेश के लोगों को बधाई दी है.
उन्होंने अपने बधाई संदेश में राजभाखा दिवस के बहुत बधई. चार साल पहिली लोगन मन ला छत्तीसगढ़ी बोले म संकोच होवत रिहिस हे. ए देख के मन मा संतोस होथे कि दिल्ली बॉम्बे सब जगह हमर मन अब छत्तीसगढ़ में गोठियाथे. छत्तीसगढ़ी भाखा हमर पुरखौती आए, ए हर हमर अभिमान ए.
14 विभूतियों को किया जा रहा सम्मानित:छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के मौके पर आज छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रचार प्रसार करने वाले वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान किया जाएग. मुख्यमंत्री निवास में आज 14 साहित्यकारों का सम्मान किया जा रहा है. इनमें वरिष्ठ साहित्यकार और राज्य निर्माण आंदोलनकर्ता जागेश्वर प्रसाद, वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा, वरिष्ठ डॉ. जे आर सोनी, वरिष्ठ पीसी लाल यादव ,वरिष्ठ साहित्यकार दुर्गा प्रसाद पारकर, वरिष्ठ साहित्यकार रामनाथ साहू, वरिष्ठ साहित्यकार सौरिनचंद्र सेन, वरिष्ठ साहित्यकार परमानंद वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार बुधराम वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार वरिष्ठ साहित्यकार रंजीत सारथी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शैलचंद्रा , वरिष्ठ साहित्यकार डुमन लाल ध्रुव, वरिष्ठ साहित्यकार श्याम कश्यप, वरिष्ठ साहित्यकार रूद्र नारायण पाणिग्रही को छत्तीसगढ़ी भाषा के क्षेत्र में किए गए.
यह भी पढ़ें:हेल्थ सेक्टर में छत्तीसगढ़ को नई उपलब्धि, अमलेश्वर और निसदा सेंटर बने NQAS सर्टिफाइड केंद्र