रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अगले 24 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. भारी वर्षा का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
Chhattisgarh Rain Update: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, बारिश को लेकर 24 घंटे का अलर्ट - आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
Chhattisgarh Rain Update छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. IMD Chhattisgarh
![Chhattisgarh Rain Update: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, बारिश को लेकर 24 घंटे का अलर्ट IMD Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-09-2023/1200-675-19440905-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 6, 2023, 9:44 AM IST
इस सिस्टम से हो रही बारिश:मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि मानसून द्रोणिका का पश्चिमी भाग हिमालय की तराई में बना हुआ है. एक लो प्रेशर का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्र प्रदेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है, जो अगले 24 घंटे में दक्षिण ओडिशा होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ रहा है. दूसरी द्रोणिका उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब के क्षेत्र से ओडिशा और छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक 3.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है. इस सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हुआ है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.02 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया.