रायपुर: दुर्गा पूजा और दीपावली को देखते हुए भारतीय रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन और एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में शालीमार और जयपुर के मध्य चार फेरों के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं कुर्ला एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. इसके अलावा हटिया एवं छत्रपति शिवाजी टर्मिनल्स के मध्य 5 फेरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी.
- स्पेशल ट्रेन नंबर 8061 प्रत्येक सोमवार शालीमार से 10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7:40 मिनट पर बिलासपुर से निकलकर अगले दिन सुबह जयपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन 7, 14, 21 और 28 अक्टूबर को चलेगी.
- इसी तरह ट्रेन नंबर 8062 प्रत्येक बुधवार जयपुर से 12:50 मिनट रवाना होकर दूसरे दिन गुरुवार को 10:50 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी और 11:05 मिनट पर वहां से रवाना होगी. ये ट्रेन 9, 16, 23, और 30 अक्टूबर को चलाई जाएगी.
- इस गाड़ी में अग्रिम आरक्षण करवा कर अधिक से अधिक आरक्षित वर्ग की सुविधा भी मिलेगी.
- स्पेशल ट्रेन में एसी सेकंड के चार कोच, एसी थर्ड के पांच और स्लीपर के 4 कोच सहित दो पावरफुल कोच होंगे. इस ट्रेन में कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.
- कुर्ला भुवनेश्वर कुर्ला एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगा दिया गया है. इसमें भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. इसके अलावा हटिया और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के मध्य 5 फेरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी.