छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGPSC 2021: प्री एग्जाम की पहली पाली की परीक्षा खत्म - लोक सेवा आयोग की परीक्षा का पैटर्न

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए राजधानी रायपुर में 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. पहली पाली की परीक्षा 12 बजे खत्म हो गई. दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी.

CGPSC EXAM 2021
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा शुरू

By

Published : Feb 14, 2021, 12:38 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की गई. प्रदेश के 17 जिलों के 347 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई.आईएएस परीक्षा के लिए 1 लाख 15 हजार 973 आवेदन आए. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी.

राजधानी में बनाए गए 69 परीक्षा केंद्र

सुबह से ही राजधानी के 69 केंद्र में परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आने लगी. राजधानी में कुल 23 हजार 538 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन और राज्य शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है.

पढ़ें: रायपुर: CGPSC 2019 के प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 3617 परीक्षार्थी मेन्स के लिए चुने गए

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 2 पेपर होंगे.
  • प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा.
  • परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काटा जाएगा.
  • दोनों ही पेपर के लिए दो-दो घंटे का समय दिया गया है.
  • पहले पेपर में जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा हो रही है.
  • दूसरे पेपर में एप्टीट्यूड टेस्ट देंगे.

पढ़ें: UPSC की परीक्षा में भिलाई की सिमी करण ने रचा इतिहास, देशभर में पाया 31वां स्थान

जून में होगी मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा के बाद 18, 19, 20, और 21 जून 2021 को मुख्य परीक्षा होगी. इसमें सात पेपर होंगे. ये पेपर कुल 1400 नंबरों के लिए होंगे. एक इंटरव्यू भी होगा, जो 150 नंबरों के लिए होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details