रायपुर:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की गई. प्रदेश के 17 जिलों के 347 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई.आईएएस परीक्षा के लिए 1 लाख 15 हजार 973 आवेदन आए. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी.
राजधानी में बनाए गए 69 परीक्षा केंद्र
सुबह से ही राजधानी के 69 केंद्र में परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आने लगी. राजधानी में कुल 23 हजार 538 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन और राज्य शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है.
पढ़ें: रायपुर: CGPSC 2019 के प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 3617 परीक्षार्थी मेन्स के लिए चुने गए