रायपुर :कोरोना संकट के मद्देनजर लगे लॉकडाउन में शासन-प्रशासन लोगों की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 7 अप्रैल तक 11 हजार 285 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के जरिए 40 लाख 39 हजार 88 राशन कार्डधारकों को अप्रैल और मई महीने का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब तक बांटा गया इतना राशन - छत्तीसगढ़ में राशन का वितरण
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 7 अप्रैल तक 11 हजार 285 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के जरिए 40 लाख 39 हजार 88 राशन कार्डधारकों को अप्रैल और मई महीने का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 10 हजार 720 राशन दुकानों में दो महीने और 12 हजार 273 दुकानों में एक महीने के खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ में राशन का वितरण
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 10 हजार 720 राशन दुकानों में दो महीने और 12 हजार 273 दुकानों में एक महीने के खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है.
प्रदेश में अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा और निशक्तजन श्रेणी के राशन कार्डों की संख्या 56 लाख 56 हजार 346 और सामान्य (एपीएल) राशन कार्डों की संख्या 8 लाख 82 हजार 838 है. प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संख्या 12 हजार 308 है.