छत्तीसगढ़ में सोने की कीमतों में सोमवार को 330 रुपये की मामूली बढ़त देखी गई. जबकि चांदी के रेट में 200 रुपये की कमी आई है. पेट्रोल डीजल के कीमतें स्थिर हैं. Raipur Market Price Update
सोना चांदी की कीमत में उछाल
By
Published : Jun 22, 2023, 9:26 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गोल्ड के दाम 330 रुपये बढ़े हैं, जबकि चांदी की कीमत में 200 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. 24 कैरेट सोने का रेट 59360 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 56900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी का रेट 200 रुपये गिरावट के साथ 78600 रुपया किलो हो गया है.
कैसे बनता है आभूषण:सोने का आभूषण अधिकतर 22 कैरेट के गोल्ड से तैयार होता है. 22 कैरेट सोने की कीमतों के बढ़ने के पीछे कई वजहें होती हैं. जैसे कि गोल्ड के दाम, प्योरिटी और मेकिंग चार्ज. ये सब कीमत पर डिपेंड करता है. साथ ही गोल्ड के वजन के साथ जीएसटी भी लगता है. गोल्ड ज्वेलरी पर 3 फीसद जीएसटी भी लगाया जाता है.
ऐसे जानें गोल्ड रेट अपडेट:सोना चांदी की कीमत आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर जान सकते हैं. सोने का रेट जानने के लिए इस 8955664433 पर मिस्ड कॉल करे. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही सोना चांदी का आज का रेट मोबाइल के इनबॉक्स में आ जाएगा.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को बीजापुर में पेट्रोल का रेट 101.10 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.92 रुपए लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.83 रुपए लीटर, दुर्ग में पेट्रोल का भाव 102.11 रुपए है. वहीं अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमत 103.88 रुपए लीटर, जगदलपुर में पेट्रोल 105.81 रुपए लीटर है. डीजल के दाम भी पहले के तरह कोरबा में डीजल 95.11 रुपए लीटर, बीजापुर में डीजल 87.40 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल के भाव 95.92 रुपए का प्रति लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमतें 95.97 रुपए है. बिलासपुर में डीजल के दर 96.72 रुपए प्रति लीटर है.