रायपुर:छत्तीसगढ़ में शनिवार को गोल्ड की कीमत स्थिर है, जबकि चांदी की कीमते बढ़ गई हैं. आज चांदी की कीमत 83000 रुपए एक किलो है. शुक्रवार को चांदी 81800 रुपए प्रति किलो थी. 24 कैरेट गोल्ड आज रायपुर में 59780 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोना आज 56930 रुपए एक तोला है.
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल और डीजल: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी हैं. आज पेट्रोल और डीजल की एवरेज कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. बीजापुर में आज एक लीटर पेट्रोल 106.85 रुपए का है. कोरबा में एक लीटर पेट्रोल 102.18 रुपए है. रायपुर में पेट्रोल 102.53 रुपए का एक लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की कीमत आज 102.49 रुपए है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.59 रुपए का एक लीटर है. जगदलपुर में पेट्रोल 105.29 रुपए लीटर है.
कोरबा में डीजल का भाव 95.17 रुपए लीटर है. बीजापुर में डीजल 99.77 रुपए का लीटर है. रायपुर में डीजल की कीमत 95.51 रुपए प्रति लीटर है. दुर्ग में डीजल की 95.47 रुपए का एक लीटर है. बिलासपुर में डीजल 96.14 रुपए लीटर पर है.