छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल स्थिर, सोना चांदी उछला - petrol diesel rate chhattisgarh

24 carat gold rate in Raipur रायपुर में आज सोना चांदी के दाम बढ़े हैं. 24 कैरेट गोल्ड 59 हजार के करीब पहुंच गया है. 22 कैरेट गोल्ड 56000 हो गया है. चांदी के दाम 1300 रुपये प्रतिकिलो बढ़े हैं. मंडी भाव स्थिर है. Chhattisgarh market rate

chhattisgarh price today
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट

By

Published : Apr 1, 2023, 8:11 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोना के दाम फिर बढ़ गए. 24 कैरेट गोल्ड में 320 रुपये की बढ़त हुई है. आज 24 कैरेट गोल्ड 58730 रुपये प्रति दस ग्राम है. शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड 58410 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 22 कैरेट गोल्ड रेट भी 300 रुपये बढ़ा है. आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55930 रुपये है. शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 55630 रुपये था. चांदी के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है. प्रति किलो चांदी 1300 रुपये बढ़ा है. आज चांदी 77500 रुपये प्रति किलो है. शुक्रवार को चांदी का दाम 76200 रुपये प्रति किलो था.

छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल का रेट सबसे महंगा है. यहां एक लीटर पेट्रोल 106 रुपये है. बीजापुर में पेट्रोल पूरे प्रदेश में सस्ता है.1 लीटर पेट्रोल 101 रुपये 70 पैसे मिल रहा है. रायपुर में पेट्रोल रेट 102 रुपए 44 पैसे है. दुर्ग में 1 लीटर पेट्रोल 102 रुपये 69 पैसे है. अंबिकापुर में 103 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल है. जगदलपुर में 105 रुपये 21 पैसे का एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल के साथ डीजल का रेट भी सबसे ज्यादा है. एक लीटर डीजल 98 रुपये 94 पैसे है. सबसे सस्ता डीजल बीजापुर में 87 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर है.

New Tax System: आज से लागू हो रही नई टैक्स व्यवस्था, जानिए क्या होगा आप पर असर

एलपीजी रेट छत्तीसगढ़:छत्तीसगढ़ में एलपीजी के रेट भी मार्च से स्थिर है. अंबिकापुर में घरेलु गैस सिलेंडर के दाम प्रति सिलेंडर 1191 रुपये है. दंतेवाड़ा, धमतरी में भी गैस का रेट 1191 प्रति सिलेंडर है. रायपुर और दुर्ग में 1174 रुपये प्रति सिलेंडर है. बीजापुर में एलपीजी के दाम प्रदेश में सबसे कम है. यहां घरेलु गैस प्रति सिलेंडर 604 रुपये 50 पैसे हैं. बिलासपुर में एलपीजी का रेट 994 रुपये प्रति सिलेंडर है.

रायपुर मंडी भाव:छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम आज भी स्थिर है. आलू 10 रुपये किलो है. प्याज 14 रुपये का 1 किलो मिल रहा है. टमाटर 10 रुपये किलो है. बैंगन 20 रुपये किलो है. करेला 30 रुपये किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये किलो है. लौकी 10 रुपये किलो है. फूल गोभी और गांठ गोभी 20 रुपये किलो है. अदरक और हरी मिर्च 80 रुपये किलो है. लहसुन 80 रुपये है. धनिया पत्ती 60 रुपये किलो है. कटहल 40 रुपये का एक किलो है. 1 नींबू 5 रुपये का है. फलों का रेट भी स्थिर है. सेव 100 रुपये किलो है. अनार 140 रुपये किलो है. संतरा 60 रुपये दर्जन है. अंगूर 80 रुपये है. चीकू 80 रुपये किलो है. तरबूज 20 रुपये किलो है. पका आम 100 रुपये किलो है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details