रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोना चांदी के दाम पिछले कुछ दिनों से लगातार घटबढ़ रहे हैं. बीते हफ्ते ऑल टाइम हाई होने के बाद सोना कुछ गिरा था लेकिन बुधवार के इसके दाम एक बार फिर बढ़ गए थे. आज रायपुर में 24 कैरेट गोल्ड रेट 58410 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जो बुधवार से 980 रुपये सस्ता है. बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड 59390 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 55630 रुपये है. बुधवार को 22 कैरेट गोल्ड रेट 56610 रुपये थे. यानी 22 कैरेट गोल्ड रेट में मामूली बढ़त हुई है. बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर में भी 22 कैरेट गोल्ड रेट 55630 रुपये ही है. चांदी के दाम पिछले कुछ दिनों से ना ही बढ़े है ना ही घटे हैं. 76000 रुपये प्रति किलो चल रहा है.
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले कई दिनों से स्थिर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल का रेट पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है. यहां एक लीटर पेट्रोल 106 रुपये में मिल रहा है. बीजापुर में पेट्रोल के दाम सबसे कम है. 1 लीटर पेट्रोल 101 रुपये 70 पैसे मिल रहा है. रायपुर में पेट्रोल रेट 102 रुपए 44 पैसे है.दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपये 69 पैसे मिल रहा है. अंबिकापुर में 103 रुपये 58 पैसे, जगदलपुर में 105 रुपये 21 पैसे में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है. पेट्रोल के साथ ही डीजल भी सबसे महंगा दंतेवाड़ा में है. एक लीटर डीजल 98 रुपये 94 पैसे है. सबसे सस्ता डीजल बीजापुर में 87 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर है.