रायपुर:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़ी हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता पेट्रोल राजधानी रायपुर में मिल रहा है. रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102 रुपए 45 पैसे है. वहीं डीजल रायपुर में 95 रुपए 44 पैसे का है. छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल बीजापुर में 106 रुपए 55 पैसे का है. वहीं बीजापुर में डीजल 99 रुपए 66 पैसे का है. बिलासपुर में पेट्रोल 103 रुपए 66 पैसे का है. वहीं डीजल यहां 96 रुपए 66 पैसे का है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपए 77 पैसे का है. वहीं डीजल यहां 95 रुपए 77 पैसे का है.
सराफा बाजार में आई तेजी:छत्तीसगढ़ का सराफा बाजार इस हफ्ते की शुरुआत स्थिर रहा. लकिन पिछले तीन दिनों से लगातार इसकी कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. सोना और चांदी दोनों ही तीन दिनों से महंगे हो रहे है. आज बाजार सें 24 कैरट सोने का भाव 57470 रुपए तोला है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की एक तोले की कीमत 54730 रुपए है. चांदी की बाजार में कीमत 73100 रुपए किलो है. आने वाले महीने में शादियों के कई शुभ मुहुर्त हैं. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ और दिनों तक सराफा बाजार तेज ही रहेगा.