छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ सराफा बाजार और पेट्रोल डीजल में आई तेजी, मंडी भाव स्थिर - सब्जी मंडी के भाव

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. सराफा बाजार में भी राज्य के आज उछाल आया है. सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं सब्जी मंडी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 7:20 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़ी हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता पेट्रोल राजधानी रायपुर में मिल रहा है. रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102 रुपए 45 पैसे है. वहीं डीजल रायपुर में 95 रुपए 44 पैसे का है. छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल बीजापुर में 106 रुपए 55 पैसे का है. वहीं बीजापुर में डीजल 99 रुपए 66 पैसे का है. बिलासपुर में पेट्रोल 103 रुपए 66 पैसे का है. वहीं डीजल यहां 96 रुपए 66 पैसे का है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपए 77 पैसे का है. वहीं डीजल यहां 95 रुपए 77 पैसे का है.

पेट्रोल डीजल
पेट्रोल डीजल

सराफा बाजार में आई तेजी:छत्तीसगढ़ का सराफा बाजार इस हफ्ते की शुरुआत स्थिर रहा. लकिन पिछले तीन दिनों से लगातार इसकी कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. सोना और चांदी दोनों ही तीन दिनों से महंगे हो रहे है. आज बाजार सें 24 कैरट सोने का भाव 57470 रुपए तोला है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की एक तोले की कीमत 54730 रुपए है. चांदी की बाजार में कीमत 73100 रुपए किलो है. आने वाले महीने में शादियों के कई शुभ मुहुर्त हैं. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ और दिनों तक सराफा बाजार तेज ही रहेगा.

सराफा बाजार

यह भी पढ़ें: World Sleep Day 2023: क्यों जरूरी है शरीर के लिए नींद, जानें

मंडी भाव

मंडी भाव स्थिर:छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आया है. इसका असर रायपुर की सब्जी मंडी पर भी पड़ा है. तेज गर्मी के बाद मौसम में ठंडक आने की वजह से सब्जियां और फलों के दाम स्थिर हो गए हैं. राज्य में आने वाले कुछ और दिनों तक मौसम के खुशनुमा रहने की उम्मीद है.

मंडी भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details