छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh price today: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल, सोना चांदी के दाम

बीते दिनों ऑल टाइम हाई में रहने के बाद सोना अब गिरने लगा है. छत्तीसगढ़ में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना सस्ता हुआ है. चांदी के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है. आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल का दाम स्थिर है. छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम का असर सब्जी और फलों में देखने को मिल रहा है.

chhattisgarh price today
छत्तीसगढ़ बाजार भाव

By

Published : Mar 25, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 9:01 AM IST

रायुपर:छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में आज गिरावट दर्ज की गई है. आज मार्केट में 24 कैरट सोने का दाम 58730 रुपए का तोला है. कल की तुलना में 230 रुपए की कमी दर्ज की गई है. वहीं, 22 कैरेट सोना आज 55930 रुपए एक तोला है. जो कल की अपेक्षा आज 200 रुपए सस्ता है. जबकि आज चांदी की कीमत में तेजी आई है, कल चांदी की कीमत 75700 रुपए किलो है. जो कि कल की अपेक्षा 300 रुपए अधिक है.

सोने का भाव

पेट्रोल डीजल की कीमतें अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही. छत्तीसगढ़ में कल की तरह ही आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल कोरबा में है. कोरबा में पेट्रोल की कीमत 102 रुपए 12 पैसे है. कोरबा में डीजल की कीमत 95 रुपए 11 पैसे है. जबकि छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल बीजापुर में मिल रहा है. पेट्रोल बीजापुर में 101 रुपए 70 पैसे है. यहां डीजल 87 रुपए 70 पैसे का लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल 103 रुपए 14 पैसा पर बना हुआ है. वहीं डीजल की यहां कीमत 96 रुपए 12 पैसे है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपए 69 पैसे का एक लीटर है. डीजल यहां 95 रुपए 67 पैसे का है.

पेट्रोल का दाम

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ में सोना चांदी हुआ महंगा, पेट्रोल डीजल और मंडी भाव स्थिर

रायपुर मंडी भाव: छत्तीसगढ़ का मौसम बदला हुआ है. पिछले कई दिनों से आंधी तूफान और बारिश हो रही है. आज भी मौसम विभाग ने आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम के बदलने का असर सब्जी और फलों के दाम में भी पड़ रहा है. हालांकि आज सब्जी के दामों में कुछ नरमी देखने को मिल रही है. आलू 10 रुपये किलो है. प्याज की कीमत 14 रुपये किलो है. टमाटर 10 रुपये का एक किलो है. बैंगन की कीमत 20 रुपये किलो है. करेला 30 रुपये का एक किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये किलो है. फूल गोभी और गांठ गोभी की कीमत 20 रुपये किलो है. अदरक के दाम कम हुए हैं. 80 रुपये किलो हो गया है. हरी मिर्च 80 रुपये की एक किलो है. धनिया पत्ती 60 रुपये किलो कटहल 40 रुपये का एक किलो है. नींबू 5 रुपये का एक मिल रहा है.

फलों के दाम

फलों का रेट भी सस्ता हुआ है. केला 20 रुपये दर्जन है. सेव के दाम में काफी कमी आई है. गुरुवार को सेव 140 रुपये किलो मिल रहा है. आज 100 रुपये किलो है. अनार 10 रुपये सस्ता हुआ है. 140 रुपये किलो है. संतरा 60 रुपये दर्जन है. अंगूर 80 रुपये है. पका आम 100 रुपये किलो है. चीकू 80 रुपये किलो है.

Last Updated : Mar 25, 2023, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details