छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में मंगलवार को अबूझमाड़ की टीम टॉप पर - छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में आज के मुकाबले में अबूझमाड़ की टीम टॉप पर

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में आज के मुकाबले में अबूझमाड़ की टीम टॉप पर है.

Abujhmad team is on top in todays match
आज के मुकाबले में अबूझमाड़ की टीम टॉप पर

By

Published : Mar 9, 2022, 12:39 PM IST

रायपुर:राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 27 फरवरी से 13 मार्च तक टी20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. आज इस टूर्नामेंट के तीन मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले मुकाबले में अबूझमाड़ ने जीत हासिल की है. दूसरे मुकाबले को बिलासपुर ने जीता है, तीसरे मुकाबले में भिलाई ने रायपुर को करारी शिकस्त दी है. पॉइंट्स टेबल में अभी भी अबूझमाड़ की टीम सारे टीमों को मात देकर टॉप पर 14 पॉइंट के साथ विराजमान है.

आज के पहले मुकाबले में अबूझमाड़ ने सरगुजा को करारी शिकस्त दी

आज 3 मैच खेले गए. पहला मुकाबला अबूझमाड़ और सरगुजा के बीच खेला गया. अबूझमाड़ और सरगुजा के बीच खेले गए मैच में अबूझमाड़ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाया. जिसका पीछा करते हुए सरगुजा के टीम मात्र 17.01 ओवर में 114 रन पर ही ढेर हो गये. इस मैच में "प्लेयर ऑफ द मैच" अबूझमाड़ के टीम से सच्चिदानंद मिश्रा को दिया गया है.

बिलासपुर ने राजनांदगांव को 7 विकेट से करारी शिकस्त

दिन का दूसरा मुकाबला राजनंदगांव और बिलासपुर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर राजनंदगांव की टीम 122 रन ही बना पायी. 123 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए बिलासपुर की टीम मात्र 15.04 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 123 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. बिलासपुर ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीता है. इस मैच में "प्लेयर ऑफ द मैच" बिलासपुर के किशन वर्मा को दिया गया.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में स्मार्ट सिटी मामले वाली याचिका में सुनवाई

रायपुर की टीम ने बनाए 20 ओवर में 172 रन

आज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भिलाई और रायपुर के बीच खेला गया, जिसमें भिलाई ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है. 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाया और रायपुर को 200 का लक्ष्य दिया. 200 जैसे पहाड़ लक्ष्य का पीछा करते हुए रायपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई है. भिलाई की टीम ने रायपुर की टीम को 27 रन से मात दिया है. वहीं इस मैच में "प्लेयर ऑफ द मैच" भिलाई के चंद्रहास वर्मा को दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details