छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Premier League 2022 : भिलाई ने 26 रनों से रायपुर को हराया, अपने सभी मैच जीत अबूझमाड़ टॉप पर - raipur latest news

Chhattisgarh Premier League 2022 : रायपुर में 27 फरवरी से 13 मार्च तक चलने वाले छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. अब तक हुए मैच में अबूझमाड़ की टीम बिना कोई मैच हारे टॉप पर है. वहीं अपने सभी 5 मैच हारकर राजनांदगांव की टीम सबसे निचले पायदान पर है.

Chhattisgarh Premier League 2022
भिलाई ने 26 रनों से रायपुर को हराया

By

Published : Mar 8, 2022, 12:23 PM IST

रायपुर :रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 27 फरवरी से 13 मार्च तक टी-20 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Premier League 2022) प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. वहीं अब तक सभी टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला रहा. जबकि अबूझमाड़ की टीम ने प्वाइंट टेबल में बढ़त बनाई हुई है. अब तक करीब सभी टीमों ने 4 से 6 मैच खेले हैं. इनमें अबूझमाड़ अपने अब तक के 6 में सभी मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं दूसरे स्थान पर भिलाई की टीम है. भिलाई ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं.

भिलाई इंडियन-नवा रायपुर में टक्कर का मुकाबला, 26 रन से भिलाई की जीत
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में सोमवार को भिलाई इंडियंस और नवा रायपुर के बीच मैच हुआ. टी-20 के इस मुकाबले में भिलाई इंडियंस ने नवा रायपुर को 26 रनों से करारी शिकस्त दी. भिलाई इंडियंस ने 20 ओवर में पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. वहीं 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवा रायपुर की टीम 17.4 ओवर में महज 123 रन पर ऑल आउट हो गई. भिलाई इंडियंस और नवा रायपुर के बीच मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भिलाई इंडियन के शौकत अली को दिया गया.

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में 8 टीमों ने लिया है हिस्सा
बता दें कि 27 फरवरी से 13 मार्च तक चलने वाले छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. इनमें अबूझमाड़, भिलाई, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर कैपिटल्स, नवा रायपुर, सरगुजा और राजनांदगांव की टीम शामिल है. टूर्नामेंट में अबूझमाड़ की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. भिलाई दूसरे नंबर पर है. जबकि रायपुर कैपिटल्स और नवा रायपुर की टीम 5वें और 6वें नंबर पर है. 5 में से सभी 5 मैच हारकर राजनांदगांव की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details