रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50 लाख रुपए का चेक दिया गया है. यह राशि कोरोना पीड़ितों की मदद, कोरोना वायरस से लड़ने, लॉकडाउन में फंसे गरीब मजदूरों की घर वापसी के लिए चलाए गए श्रमिक स्पेशल ट्रेन के किराये में सहयोग के लिए दिया गया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 लाख रुपए के योगदान का चेक दिया है.
जरूरतमंदों की सहायता में बढ़े हाथ
बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए समाज का हर तबका सामने आ रहा है. लोग अपने इच्छा के मुताबिक सहयोग कर रहे हैं. जरूरतमंदों की मदद के लिए कही कोई बच्चा अपनी गुल्लक का पैसा दान कर रहा है, तो कोई अपने मेहनत की कमाई. हर वर्ग के लोग अपने-अपने हिसाब से कोरोना संकट की इस घड़ी में सहयोग दे रहे हैं.
कोरोना संकट में दान देने का सिलसिला जारी
मुख्यमंत्री सहायता कोष में दानदाताओं, सामाजिक संगठनों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योग और व्यवसायिक संगठनों के साथ-साथ आम लोगों की ओर से कोविड-19 की रोकथाम और लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए राशि दान दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में राज्य के विभिन्न संगठनों और दानदाताओं की ओर से कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हजार 815 रुपए की राशि दान की गई है.