Chhattisgarh Polls: पाटन विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने के बाद विजय बघेल का बड़ा बयान - विजय बघेल का भूपेश बघेल पर आरोप
Chhattisgarh Polls पाटन विधानसभा का चुनाव इस बार काफी रोमांचक होने वाला है. पाटन विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल खुद इस ओर इशारा कर रहे हैं. विजय बघेल ने कहा कि इस बार के चुनाव में बहुत मजा आएगा.
विजय बघेल
By
Published : Aug 18, 2023, 11:15 AM IST
रायपुर:भाजपा ने वीवीआईपी पाटन विधानसभा सीट से दुर्ग सासंद विजय बघेल को टिकट दिया है. विजय बघेल की सीधी टक्कर सीएम भूपेश बघेल के साथ होगी. इसे लेकर विजय बघेल ने युद्ध का बिगुल फूंक दिया है.
टिकट मिलने के बाद विजय बघेल ने क्या कहा: विजय बघेल ने पाटन से टिकट मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं राष्ट्रीय और प्रदेश के भाजपा नेताओं का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हम (भूपेश बघेल और विजय बघेल) पुराने प्रतिद्वंदी रहे हैं. हमेशा जनता में मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है. पाटन की जनता और वहां किए काम की बदौलत एक बार फिर से पार्टी ने विश्वास जताया है.
अब और मजा आएगा. मजा इसलिए आएगा क्योंकि एक झूठे, फरेबी, झूठ बोलने वाले, शराब की नदियां बहाने वाले, भ्रष्टाचार करने वाले मुख्यमंत्री जिन्होंने छत्तीसगढ़ को कलंकित किया, खासकर पाटन को कलंकित किया उनके साथ लड़ने का अवसर पार्टी ने दिया है. बहुत मजा आएगा. विजय बघेल, भाजपा प्रत्याशी, पाटन विधानसभा
पाटन विधानसभा में अब तक चार बार हुए विधानसभा चुनावों में 3 बार कांग्रेस ने और एक बार भाजपा ने जीत दर्ज की. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर हमेशा भूपेश बघेल ने ही चुनाव लड़ा. तीन बार वे जीते लेकिन साल 2008 में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हरा दिया. लेकिन इसके बाद हुए चुनावों में भूपेश बघेल जीत का बिगुल फूंकते रहे. अब एक बार फिर विजय बघेल को भाजपा ने पाटन से टिकट दिया है. भूपेश बघेल यहां से विधायक हैं. साल 2018 के चुनाव में भाजपा ने मोतीलाल साहू को टिकट दिया था लेकिन इस बार विजय बघेल पर दांव खेला है.