छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Polls: कुमारी शैलजा ने दिए कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे जाने के संकेत ! - छत्तीसगढ़ कांग्रेस की लिस्ट

Chhattisgarh Polls 12 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल होगी.

Chhattisgarh Polls
छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 7:09 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में देर रात सम्पन्न हुई. जिसमें विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम चर्चा की गई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हुए.

सीईसी से बनेगी फाइनल लिस्ट: बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हैं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी पहलुओं को देखते हुए फैसले लिए जा रहे हैं.स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.12 तारीख को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. कांग्रेस की सूची फाइनल होने को लेकर शैलजा ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ही उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करता है. वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे वह उनके ऊपर डिपेंड करता है.

सीईसी फाइनल लिस्ट जारी करेगा. उनकी जब फाइनल मुहर लगेगी तब कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी - कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी

Raman Singh Quip On CM Bhupesh Statement : सीएम भूपेश के बयान पर रमन सिंह की चुटकी, टिकट पर उठे विरोध पर कही ये बात
BSP Second List Of Candidates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, बीएसपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 17 नेताओं को दिया टिकट

कट सकते हैं कई विधायकों के टिकट:विधायकों के टिकट काटे जाने की अटकलों पर कुमारी शैलजा ने कहा-कुछ फेर बदल होता है. वह स्वाभाविक है.हमेशा हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है.किन कारणों से होता है वह अलग-अलग कारण होते हैं. कांग्रेस की सूची को लेकर बीजेपी बेसब्री से इंतजार कर रही है के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा- बीजेपी बेसब्र नहीं बल्कि चिंता में है. उन्हें चुनाव को लेकर बहुत चिंता है.
.

Last Updated : Oct 11, 2023, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details