रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में देर रात सम्पन्न हुई. जिसमें विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम चर्चा की गई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हुए.
सीईसी से बनेगी फाइनल लिस्ट: बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हैं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी पहलुओं को देखते हुए फैसले लिए जा रहे हैं.स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.12 तारीख को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. कांग्रेस की सूची फाइनल होने को लेकर शैलजा ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ही उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करता है. वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे वह उनके ऊपर डिपेंड करता है.