छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म, आखिरी दिन राजनीतिक दिग्गजों ने झोंकी ताकत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए चुनावी शोर थम गया है.चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने प्रत्याशियों के लिये वोट मांगे. बीजेपी की ओर से अमित शाह और जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने जनता से कांग्रेस को जिताने की अपील की.

Chhattisgarh polls Campaignin
छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण के लिए प्रचार खत्म

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 8:17 PM IST

रायपुर: 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. दूसरे चरण में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सियासी दलों ने जमकर प्रचार किया.आरोप प्रत्यारोप, तीखी नोकझोंक चुनाव प्रचार में देखने को मिला.हर पार्टी के नेता और प्रत्याशी अब डोर टू डोर कैंपेन में जुट गए हैं. पहले फेज से लेकर दूसरे फेज के प्रचार में बीजेपी की ओर से जहां पीएम मोदी ने नेतृत्व किया.वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश बघेल, राहुल गांधी, प्रियंका और खड़गे ने मुख्य रूप से मोर्चा संभाला.

पीएम के निशाने पर रहे सीएम: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के लिए चार बड़ी रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने भ्रष्टाचार, विशेष रूप से कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले, भर्ती घोटाले और नक्सलवाद को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, ​​भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पार्टी के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया.धर्मांतरण को लेकर बघेल पर निशाना साधा.सत्तारूढ़ कांग्रेस पर तुष्टीकरण में लिप्त होने का आरोप लगाया.भाजपा नेताओं ने दावा किया कि, पहले चरण के मतदान में कांग्रेस पस्त हो गई है. दूसरे चरण में उसका सफाया हो जाएगा.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप: बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया.कांग्रेस ने दावा किया कि उनकी पार्टी गरीबों के हित के बारे में चिंतित है. कांग्रेस ने अपने अभियान को किसानों, महिलाओं, आदिवासियों और दलितों के लिए बघेल सरकार की ओर से शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित किया. केंद्र पर उद्योगपति मित्रों को संसाधन सौंपने का आरोप लगाया. विशेष रूप से, बघेल ने रविवार को घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखती है, तो राज्य में महिलाओं को 15,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता मिलेगी.भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपये देने के वादे के जवाब के रूप में इसे देखा जा रहा है.

22 जिलों के 70 क्षेत्रों में मतदान होगा:राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 22 जिलों के 70 क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होगा.राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है.नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.

इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग:बिंद्रानवागढ़ सीट के जिन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी, वे हैं.

  1. कमारभौदी
  2. अमामोरा
  3. ओध
  4. बड़े गोबरा
  5. गनवारगांव
  6. गरीबा
  7. नागेश
  8. सहबिनकछार
  9. कोदोमाली

इन मतदान केंद्र क्षेत्रों में चुनाव प्रचार दिन के तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि अन्य स्थानों पर शाम पांच बजे तक प्रचार चलता रहा.

चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी: दूसरे चरण में 827 पुरुष, 130 महिला और एक ट्रांसजेंडर सहित 958 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा. इनकी किस्मत का फैसला 1,63,14,479 मतदाता करेंगे. जिनमें 81,41,624 पुरुष, 81,72,171 महिला और 684 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.दूसरे चरण के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में से 700 संगवारी बूथ हैं. जिनका प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों की ओर से किया जाएगा.रायपुर शहर पश्चिम सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार हैं. जबकि डौंडीलोहारा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 4 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दूसरे चरण में VIP प्रत्याशी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (पाटन सीट), विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत (सक्ती), उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (अंबिकापुर) और ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण) और रवींद्र चौबे (साजा) सहित राज्य के आठ मंत्री प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं. बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव (लोरमी), नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा), केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत-एसटी), सांसद गोमती साय (पत्थलगांव-एसटी), वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), अजय चंद्राकर (कुरुद) और पुन्नूलाल मोहिले (मुंगेली) 17 नवंबर के चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं.

पाटन में दिलचस्प मुकाबला:मुख्यमंत्री बघेल अपनी पारंपरिक पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां भाजपा ने उनके दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के पाटन से मैदान में उतरने से मुकाबले में एक और आयाम जुड़ गया है.अंबिकापुर में टीएस सिंह देव के खिलाफ बीजेपी ने नए चेहरे राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है. अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details