रायपुर: देशभर में रंग और गुलाल का पर्व होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी है. सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर में रहकर होली मनाने की अपील की है.
राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि स्नेह, सौहार्द और समरसता के महापर्व होली की हार्दिक बधाई. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से शासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए होली मानने की बात कही है. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि रंगों के पर्व होली सभी की जिंदगी में सुख, समृद्ध और खुशहाली लेकर आए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि होली बड़े-छोटे, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर सबको प्रेम, आत्मीयता और समरसता के रंग में सराबोर कर देता है. यह पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को मजबूत करने का है. सीएम ने सभी से जरूरी सावधानी बरतने, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो घर में होली मनाएं. बाहर भीड़-भाड़ में जाने से बचें. सुरक्षा में ही बचाव है.
LIVE UPDATE: कोरोना के बीच होली, इन गाइडलाइन्स का करें पालन
टीएस सिंहदेव ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को रंगों और खुशियों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि होली का त्योहार सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास लेकर आए. उन्होंने पूरे प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों से सार्वजनिक रूप से होली न खेलकर घर पर ही इसे उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर लिखा कि सभी को रंगों के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. होली आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आये. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सावधान रहें- सुरक्षित रहें और शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए होली का त्योहार मनाएं.