रायपुर : डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को 10वीं और 12वीं क्लास की मेरिट लिस्ट में आए मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया. सम्मान समारोह में मुंगेली जिले के 12वीं के स्टेट टॉपर टिकेश वैष्णव ने कहा कि, वो बिट्स पिलानी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स से कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है. इस पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस विभाग की ओर से टिकेश को इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने का फैसला लिया है.
टिकेश ने बताया कि उनके पिता की पान की छोटी सी दुकान है जिससे इंजीनियरिंग की फीस जमा कर पाना संभव नहीं है. मेरे पिता दिन-रात मेरी फीस के लिए ही चिंतित रहते हैं. इस पर डीजीपी ने कहा कि 'आपके पिताजी को फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपको फीस के लिए आर्थिक सहयोग देंगे. आप अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाइए और बिट्स पिलानी जाने की तैयारी करिए'.
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि संघर्ष से ही सफलता मिलती है. सफलता न मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए, जीवन एक मैराथन दौड़ की तरह है, जिसमें हार-जीत लगी रहती है और ये जरूरी नहीं कि दौड़ की शुरूआत में जो आगे हो अंत में वही जीते. इसलिए माता-पिता को भी बच्चों के प्रतिशत पर ध्यान देने की बजाय उन्हें अच्छा और सफल इंसान बनाने पर जोर देना चाहिए.