रायपुर:प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस पर इन अपराध को रोकने में नाकामी के आरोप लगते रहे हैं. इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर सूचना मिलने के बाद ऐसे अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. व्हाट्सएप नंबर पर सूचना मिलने के बाद महिला अपराध से जुड़े आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उसे रोकने में सफलता मिल सकती है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर यह नंबर जारी किया गया है.
महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर - छत्तीसगढ़ पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. व्हाट्सएप नंबर पर सूचना मिलने के बाद महिला अपराध से जुड़े आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उसे रोकने में सफलता मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
नाबालिग रेप पीड़िता के गर्भपात याचिका पर HC ने लिया संज्ञान
छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से ट्विटर अकाउंट पर इस बाबत ट्वीट जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यह नंबर जारी किया गया है. यह नंबर है 9479162318 जिस पर महिलाएं शिकायत कर सकती हैं. जिस पर अभिव्यक्ति सेल की टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी.