छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए दिन-रात पसीना बहा रहे अभ्यर्थी - Physical Fitness Test raipur

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रकिया शुरू हो गई है. राजधानी रायपुर स्थित कोटा स्टेडियम में 28 जनवरी से 12 फरवरी तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों के साथ ट्रांसजेंडर भी शामिल हो रहे हैं.

police recruitment
पुलिस भर्ती रायपुर

By

Published : Feb 4, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 5:09 PM IST

रायपुर:राजधानी स्थित कोटा स्टेडियम में इन दिनों सुबह से लेकर शाम तक मेले जैसा माहौल है. दरअसल यहां पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहा है. 28 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित फिजिकल टेस्ट में हर दिन सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियों के साथ ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी अपनी किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं. फिजिकल टेस्ट में हर दिन पांच इवेंट कराए जा रहे हैं.

राजधानी के कोटा स्थित स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट का आयोजन
आरक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट का आयोजन

राजधानी रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का फिजिकल टेस्ट चल रहा है. जिसमें बेरोजगार युवाओं की काफी तादाद देखने को मिल रही है. ETV भारत की टीम ने युवाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि नौकरी नहीं होने के कारण यहां पर अपनी किस्मत आजमाने आए हैं. नौकरी अगर मिलती है तो इससे परिवार का पालन पोषण किया जा सकता है. कुछ उम्मीदवार इसके पहले भी बीएसएफ, आइटीबीपी जैसी भर्ती प्रक्रिया में भी शामिल हो चुके हैं. पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बेरोजगार इसी उम्मीद से पहुंच रहे हैं कि उनका सिलेक्शन हो जाए.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए किन्नर

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पांच इवेंट रखे गए हैं

सीएएफ पहली बटालियन के कमांडेंट गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि फिजिकल टेस्ट में 5 इवेंट रखे गए हैं. जिसमें 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, शार्ट पुट, हाई जंप और 800 मीटर दौड़ शामिल है. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी को किसी तरह का कोई कंफ्यूजन हो तो वह अपील भी कर सकता है. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.

2017 में रद्द कर दी गई थी भर्ती प्रक्रिया

वर्ष 2017 में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 2021 में किया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट 28 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. पढ़े लिखे युवा बेरोजगार अपनी किस्मत आजमाने दूरदराज से यहां पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details