छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोबरा कमांडो बलराज ने घायल साथी के जख्मों पर बांधी थी अपनी पगड़ी, स्पेशल DGP ने गिफ्ट की नई पगड़ी

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान एक अलग वाक्या देखने को मिला. ये वाक्या सम्मान और मानवता दोनों को दर्शाता है. मुठभेड़ के दौरान कमांडो बलराज सिंह के साथी अभिषेक पांडेय को गोली लग गई और खून निकलने लगा. इसके बाद बलराज ने फौरन अपनी पगड़ी उतारी और अभिषेक को बांध दी. मुठभेड़ में बलराज सिंह भी जख्मी हो गए. जिसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज को लगी, जिसके बाद आरके विज अस्पताल पहुंचकर बलराज सिंह को नई पगड़ी सौंपी है.

By

Published : Apr 6, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 7:17 PM IST

Special DG RK Vij presented turban to Cobra constable Balraj Singh in raipur
आर के विज ने कोबरा कॉन्स्टेबल बलराज सिंह को पगड़ी भेंट की

रायपुर:बीजापुर जिले के तर्रेम के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों को घेर रखा था. कोबरा (COBRA) कमांडो बलराज सिंह फायरिंग के बीच नक्सलियों से लोहा ले रहे थे. इसी बीच उनके साथी अभिषेक पांडेय को गोली लगी और खून निकलने लगा. बलराज ने फौरन अपनी पगड़ी उतारी और अभिषेक को बांध दी. बाद में वे खुद भी जख्मी हुए. छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज ने अस्पताल पहुंचकर बलराज सिंह को नई पगड़ी सौंपी है.

फोटो सौजन्य आर के विज ट्वीटर एकाउंट

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं ये पगड़ी कोबरा कमांडो बलराज सिंह को सौंपते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने अपने साथी की जान बचाने के लिए अपनी पगड़ी बांध दी. वे इसे पाकर बहुत खुश थे और उन्होंने अपने अटेंडर को एक तस्वीर लेने के लिए कहा. मुश्किल वक्त की खूबसूरत तस्वीर.

ETV भारत से बताई थी मुठभेड़ की कहानी

कोबरा बटालियन के जवान बलराज सिंह ने ETV भारत को बताया था कि नक्सलियों के पास इंप्रोवाइज बम थे. जिन्हें लॉन्चर के जरिए वे उन पर दाग रहे थे. उन्होंने बताया था कि नक्सलियों की पूरी बटालियन थी जिसमें करीब 300 से 400 नक्सली थे. इसके साथ ही स्थानीय लोग भी वहां मौजूद थे. इंप्रोवाइज बम से ज्यादा फायरिंग की गई जिसकी वजह से जवानों को ज्यादा नुकसान हुआ. जवानों ने बहादुरी से लड़कर नक्सलियों के एंबुश को तोड़ा और वहां से आगे निकले.

वीर जवानों की जुबानी, बीजापुर मुठभेड़ की कहानी

घायल जवानों का इलाज जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. एनकाउंटर में डीआरजी, कोबरा बटालियन और एसटीएफ के कई जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों का इलाज बीजापुर, जगदलपुर और रायपुर में चल रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details