रायपुर:सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की है. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के 8 पदाधिकारियों को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया. उन्हें पुलिस के सामने पेश होने और ऐसी पोस्ट से संबंधित तथ्यात्मक बयान पेश करने के लिए कहा गया है.
किन्हें भेजा गया नोटिस: भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ भाजपा के आईटी सेल प्रभारी सुनील पिल्लई, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगी साहू, मंडल युवा मोर्चा समन्वयक कमल शर्मा, मोर्चा सदस्य शुभंकर व पार्टी कार्यकर्ता बिट्टू पाणिग्रह को पुलिस ने नोटिस भेजा है.
Politics of Chhattisgarh: बस्तर में धर्म विशेष के खिलाफ हिंदू संगठनों का आर्थिक बहिष्कार, कहीं वोटों के ध्रुवीकरण की साजिश तो नहीं !
कांग्रेस ने की थी शिकायत: प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस ने 12 अप्रैल को रायपुर पुलिस में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने की शिकायत की थी. पोस्ट में बेमेतरा जिले के बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर भाजपाइयों पर कार्रवाई की गई है. भेजा गया नोटिस पिछले साल 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर आधारित है, जिसमें नफरत फैलाने वाले भाषणों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया था.
Economic Boycott छत्तीसगढ़ में समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार की शपथ
बेमेतरा में सांप्रदायिक दंगे: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल को खेल खेल में बच्चों की लड़ाई शुरू हुई. बच्चों की लड़ाई में बड़े कूद पड़े. दो पक्षों में पथराव शुरू हो गया. इस विवाद में 23 साल के युवक भुनेश्वर साहू की मौत हो गई. युवक के मौत के बाद मामला और गर्मा गया. पूरे मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया. गांव में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई. बिरनपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. बेमेतरा हिंसा के बाद विहिप ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद बुलाया, जिसका बीजेपी ने भी समर्थन किया.
सोर्स - PTI