रायपुर: पुलिस विभाग में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गए हैं. रायपुर पुलिस मुख्यालय में सीडी तिर्की को एडिश्नल एसपी बनाया गया है. वे मुंगेली में कार्यरत थे. पुलिस विभाग में इसके पहले भी फेरबदल किया गया था. जिसमें कई पुलिसकर्मियों के नाम शामिल थे.
पढ़ें: बलौदाबाजार: 443 पुलिसकर्मियों का तबादला
कोरिया के एडिश्नल एसपी पंकज कुमार शुक्ला को बीजापुर का एडिश्नल एसपी बनाया गया है. कवर्धा एडिश्नल एसपी अनिल सोनी को जांजगीर-चांपा एडिश्नल एसपी बनाया गया है. संजय कुमार महादेवा को जीपीएम एडिश्नल एसपी से मुंगेली एडिश्नल एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें: रायपुर में 135 आरक्षक और 29 प्रधान आरक्षकों का तबादला
मधुलिका सिंह को कोरिया एडिश्नल एसपी की जिम्मेदारी
पुलिस विभाग के जारी आदेश के मुताबिक मधुलिका सिंह को जांजगीर-चांपा का एडिश्नल एसपी से कोरिया एडिश्नल का एसपी बनाया गया है. जबकि राहुल देव शर्मा को कोरबा सीएसपी से रायपुर विधानसभा डीएसपी बनाया गया है. योगेश कुमार साहू को पीएचक्यू डीएसपी से कोरबा सीएसपी बनाया गया है.
5 जनवरी को भी किया गया तबादला
रायपुर में पुलिस विभाग ने 5 जनवरी को भी तबादला किया था. एसएसपी अजय यादव ने राजधानी में पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले की आदेश जारी किया था. जारी आदेश के मुताबिक 1 निरीक्षक और 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया था. आदेश के मुताबिक कुशल प्रसाद शुक्ला को आरक्षित केंद्र से थाना कोतवाली, शशांक सिंह को आरक्षित केंद्र से मौदहापारा थाना, रूपेंद्र कुमार देवांगन को आरक्षित केंद्र से राखी थाना इलाके में और जहीर अहमद निजामी को आरक्षित केंद्र से विधानसभा भेजा गया था.
30 दिसंबर को भी हुआ था तबादला
छत्तीसगढ़ में 30 दिसंबर को भी 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने आदेश जारी किए हैं. 6 अधिकारियों को नया प्रभार सौंपा गया था.
- जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर- रामानुजगंज का प्रभार दिया गया था.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव तनुजा सलाम को अपर कलेक्टर सरगुजा नियुक्त किया गया था.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा तीर्थराज अग्रवाल को संयुक्त कलेक्टर मुंगेली बनाया गया था.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर गजेंद्र सिंह ठाकुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा नियुक्त किया गया था.
- अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर सौमिल रंजन चौबे को उपसचिव वित्त विभाग और अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर बनाया गया था.
- डिप्टी कलेक्टर बस्तर आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा में नवीन पदस्थापना दी गई थी.