रायपुर/बिलासपुर/सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चार महीने से कम समय बचा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. कई जिलों में पुलिस ने गुंडे बदमाशों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. अब तक बेहरवाही से लोगों पर धौंस जमाने वाले गुंडे बदमाश अब पुलिस कार्रवाई के खौफ में जी रहे हैं. बिलासपुर में भी यह कार्रवाई की जा रही है. बिलासपुर पुलिस ने अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की है. इनमें सबसे ज्यादा अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले गुंडों के नाम दर्ज हैं. इनके खिलाफ जिला बदर करने की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरगुजा में तीस से ज्यादा अपराधी हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई: रायपुर में गुंडा बदमाश और हिस्ट्रीशीटर को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. शहर और ग्रामीण इलाके के गुंडा बदमाश के साथ ही हिस्ट्रीशीटर पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ताकि आने वाले चुनाव में किसी तरह के उपद्रव या घटना को अंजाम ना दे सकें. बात अगर रायपुर जिले की करें तो जिले में गुंडे बदमाश और हिस्ट्रीशीटर की संख्या 956 है. इसके साथ ही पुलिस ने गुंडा बदमाश की 2023 में 41 बदमाशों की नई सूची तैयार की है. रायपुर पुलिस के द्वारा मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश और असामाजिक तत्वों का जुलूस भी निकाला है.
रायपुर में कितने अपराधियों पर हुई कार्रवाई: रायपुर में अपराधियों के आंकड़ों पर नजर डाले तो, जिले में 577 गुंडा बदमाश है. करीब 379 निगरानी शुदा बदमाश और हिस्ट्रीशीटर हैं. इस कवायद में पुलिस ने साल 2023 में 41 लोगों की नई गुंडा सूची तैयार की है. रायपुर के शहरी क्षेत्रों में निगरानी बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर की संख्या 305 हैं. रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की संख्या 74 है. रायपुर जिले में शहरी क्षेत्र में गुंडा बदमाश की संख्या 502 है और ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी संख्या 75 है.
चुनाव के मद्देनजर शहर में गुंडे बदमाशों और निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अलग-अलग धाराओं के तहत गुंडा बदमाश और निगरानी बदमाश के ऊपर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिन अपराधियों ने क्राइम नहीं किया है. उनकी फाइले बंद की जा रही है. जो क्रिमिनल अभी भी एक्टिव हैं. उनके जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है. -प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर
रायपुर पुलिस कैसे कर रही कार्रवाई: रायपुर के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने कहा कि "आगामी चुनाव को देखते हुए जिले के गुंडा बदमाश और निगरानी बदमाश अपराधी की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. ताकि शहर या जिले में शांति बनी रह सके. ऐसे अपराधी तत्व समाज में डर पैदा कर अशांति फैलाने का काम करते हैं. चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस इनके खिलाफ प्रभावी और सख्त कार्रवाई कर रही है."
चुनाव के तहत कार्रवाई में और आएगी तेजी: रायपुर पुलिस का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर गुंडे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. आनेवाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज होगी. जिले के जितने भी गुंडा बदमाश और निगरानी बदमाश हैं. इनकी सूची शहर के सभी थानों में बना ली गई है. ऐसे गुंडा बदमाश जिनके ऊपर 3 से अधिक अपराध दर्ज हुए हैं. उनकी अलग से सूची तैयार की जा रही है.