छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होगा छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी का नाम - नेताजी सुभाष चंद्र बोस

छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी को अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस एकेडमी के नाम से जाना जाएगा. भूपेश बघेल सरकार ने राज्य पुलिस अकादमी का नाम बदलने का एलान किया था.

chhattisgarh-police-academy-
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होगा छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी का नाम

By

Published : Jul 7, 2021, 6:16 PM IST

रायपुर: बघेल सरकार (CM Bhupesh Baghel) ने छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी (Chhattisgarh State Police Academy) का नाम बदलने का फैसला लिया है. राज्य पुलिस एकेडमी को अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के नाम से जाना जाएगा. इससे जुड़े आदेश गृह विभाग से जारी किए गए हैं. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने बीते शनिवार को राज्य पुलिस अकादमी का नाम बदलने का एलान किया था.नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती (Netaji Subhash Chandra Bose 125th birth anniversary ) के अवसर पर आयोजित समारोह में चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी का नामकरण देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने की घोषणा की गई थी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत

आपको बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी की लड़ाई में सशस्त्र संघर्ष के पथ को अपनाया था. उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर इससे देश के युवाओं को जोड़ा था. आज भी जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम लिया जाता है तो वह जोश का संचार हो जाता है. बघेल सरकार का मानना है कि, इस प्रशिक्षण अकादमी का नाम बदलने से यहां ट्रेनिंग के लिए आने वाले युवा नेता जी को जान सकेंगे. उनके आदर्शों पर चलने की उन्हें प्रेरणा मिलेगी. विश्वस्त सूत्रों की माने तो राज्य पुलिस अकादमी के मुख्य द्धार पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.

IPS अंकिता शर्मा के ट्रांसफर से भावुक हुए स्टूडेंट्स, अपनी टीचर को दिया इमोशनल फेयरवेल

छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी रायपुर के मंदिर हसौद थाना में स्थित है. यह शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर है. पूरी एकेडमी 117 एकड़ की भूमि में फैली हुई है. इसे कुल तीन भागों में बांटा गया है. 25 एकड़ में प्रशासनिक भवन और आधारभूत प्रशिक्षण संस्थान निर्मित है. यहीं पर पुलिस अधिकारी और जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details