छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : टेनिस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन - रायपुर

रायपुर में आयोजित अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

Chhattisgarh players performing well in tennis competition in raipur
टेनिस प्रतियोगिता

By

Published : Dec 25, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 9:02 PM IST

रायपुर : ऑल इंडिया अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश के खिलाड़ी दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं.

रायपुर में टेनिस प्रतियोगिता

रायपुर के वीआईपी क्लब में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ ने टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. 23 दिसंबर से ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सीरीज (अंडर-14) की शुरुआत हुई. जिसमे देश भर से लगभग 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

अंडर-14 (ब्वॉयज) मुकाबलों के परिणाम-

  • सिद्धांत कृष्णा ने देव महंत को 6-1, 6-0 से हराया
  • दूसरे मैच में रिजक ओबरॉय ने मानस गुप्ता को 3-6, 6-4 और 6-2 से मात दी
  • तीसरे मैच में खिरमन तांदी ने अथर्व राज को 6-4, 6-2 से हराया
  • चौथे मैच में इमोन भट्ट ने कुश झावर को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी.

अंडर-14 (गर्ल्स) मुकाबलों के रिजल्ट-

  • पहले मैच में अनवेषा दास ने पुरवा सिंह को 6-0, 6-1 से मात दी
  • दूसरे मैच में मान्य बांगरे ने ईशा शर्मा को 6-0, 6-0 से हराया
  • तीसरे मैच में हरप्रीत कौर ने तनिष्का भटनागर को 6-1, 6-1 से हराया
  • चौथे मैच में निशिका थरानी ने आराध्या वर्मा को 4-6, 6-2 और 6-1 से हराया.

अंडर-14 (ब्वॉयज डबल्स) के रिजल्ट-

  • पहले मैच में जस्वेद शर्मा और अल्माज अहमद ने प्रणव नथानी और तविश बंसल को 6-2, 6-1 से मात दी
  • दूसरे मैच में समर्थ सोनी और राघव वर्मा ने नैतिक अग्रवाल और सार्थक शर्मा को 6-2, 6-1 से हराया
  • तीसरे मैच में आर्य सोनी और शुभम सारगी ने मोहम्मद आरिज और विहार शरण भाटिया को 6-0, 6-0 से हराया

अंडर-14 (गर्ल्स डबल्स) के रिजल्ट-

हेमिक जिंदल और संस्कृति तायल ने तनिष्का भटनागर और लतिका खंडेलवाल को 6-7, 6-4 से हराया.

अंडर-14 (ब्वॉयज) में कुशवर्ग जगवान, खिरमन तांदी, लाभांश और सिद्धान्त सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. जिसके मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे. वहीं अंडर-14 (गर्ल्स) टीम की हेमका जिंगल छत्तीसगढ़ से और मध्यप्रदेश से मान्य बारंगे फाइनल में पहुंच गई है. जिनके मुकाबले भी गुरुवार को खेले जाएंगे.

Last Updated : Dec 25, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details