रायपुर : ऑल इंडिया अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश के खिलाड़ी दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं.
रायपुर के वीआईपी क्लब में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ ने टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. 23 दिसंबर से ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सीरीज (अंडर-14) की शुरुआत हुई. जिसमे देश भर से लगभग 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
अंडर-14 (ब्वॉयज) मुकाबलों के परिणाम-
- सिद्धांत कृष्णा ने देव महंत को 6-1, 6-0 से हराया
- दूसरे मैच में रिजक ओबरॉय ने मानस गुप्ता को 3-6, 6-4 और 6-2 से मात दी
- तीसरे मैच में खिरमन तांदी ने अथर्व राज को 6-4, 6-2 से हराया
- चौथे मैच में इमोन भट्ट ने कुश झावर को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी.
अंडर-14 (गर्ल्स) मुकाबलों के रिजल्ट-
- पहले मैच में अनवेषा दास ने पुरवा सिंह को 6-0, 6-1 से मात दी
- दूसरे मैच में मान्य बांगरे ने ईशा शर्मा को 6-0, 6-0 से हराया
- तीसरे मैच में हरप्रीत कौर ने तनिष्का भटनागर को 6-1, 6-1 से हराया
- चौथे मैच में निशिका थरानी ने आराध्या वर्मा को 4-6, 6-2 और 6-1 से हराया.