CG Petrol Diesel Price Today: छत्तीसगढ़ के हर जिले में देखिए पेट्रोल-डीजल के दाम - Petrol diesel rate chhattisgarh
Chhattisgarh Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जिससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है. हालांकि बीते दिनों लगातार बढ़े तेल के दाम से खाने-पीने की चीजें काफी महंगी हो गई है.
पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : Apr 23, 2022, 7:03 AM IST
रायपुर: पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले कुछ दिनों से स्थिर है. (Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today) राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट (Raipur Petrol Price) ₹ 111.45 (0.00) रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Raipur Diesel Price today )₹ 102.84 (0.00) रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट (Bilaspur Petrol Price) ₹ 112.15 (0.00) रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Bilaspur Diesel Price today)₹ 103.54 (0.00) रुपये प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है.