छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh price today: छत्तीसगढ़ में चांदी सस्ता, सोना, पेट्रोल डीजल स्थिर

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि चांदी के रेट कम हुए हैं. रायपुर में 24 कैरेट गोल्ड 60770 रुपए तोला है. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57880 रुपए है. चांदी का दाम भी 82000 रुपए किलो है.पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. फल और सब्जी की कीमत भी पहले जैसी है.

Chhattisgarh price today
छत्तीसगढ़ रेट भाव

By

Published : May 12, 2023, 11:19 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सोने की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. चांदी के दाम पहले से 700 रुपया कम हुआ है.रायपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 60770 रुपए प्रति तोला है. 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी 57880 रुपए प्रति 10 ग्राम है. चांदी के दाम की बात करें, तो रायपुर में चांदी का भाव 700 घटकर 82000 रुपए किलो हो गया है.

त्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. शुक्रवार को बीजापुर में पेट्रोल का रेट 101.70 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 101.62 रुपए लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.74 रुपए लीटर, दुर्ग में पेट्रोल का भाव 101.99 रुपए है. वहीं अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमते 103.38 रुपए लीटर, जगदलपुर में पेट्रोल 105.11 रुपए लीटर है. डीजल के दाम भी पहले के तरह कोरबा में डीजल 95.61 रुपए लीटर, बीजापुर में डीजल 87.30 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल के भाव 95.52 रुपए का प्रति लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमतें 95.87 रुपए है. बिलासपुर में डीजल के दर 96.22 रुपए प्रति लीटर है.

रायपुर का मंडी भाव:पिछले दिनों हो रही बारिश के बाद से ही सब्जी मंडी के भाव चढ़े हुए हैं. आलू 15 रुपए किलो है. प्याज 15 रुपए किलो, टमाटर 10 रुपए, बैंगन 30 रुपये किलो , करेला 30 रुपये किलो, फूलगोभी, गांठ गोभी 20 रुपये किलो मिल रही है. लौकी, कद्दू 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, बरबट्टी 40 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो मिल रही है. अदरक 150 रुपये किलो, हरी मिर्च 40 रुपये किलो, लहसुन 110 रुपये किलो मिल रहा है. भाजियों की बात करें तो लाल भाजी, पालक भाजी 30 रुपये किलो है. मेथी भाजी 40 रुपये किलो है. धनिया पत्ती 80 रुपये किलो है. चुकंदर, जिमीकांदा, कटहल, गिलकी, खीरा 40 रुपये किलो है. ककड़ी 30 रुपये किलो, नींबू 10 का 3 मिल रहा है. कच्चा केला 20 रुपये किलो है.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh price today: छत्तीसगढ़ में सोना चांदी हुआ महंगा, पेट्रोल डीजल, फल सब्जियों के दाम स्थिर

रायपुर में फलों की कीमत:सेव फल की दर 130 रुपए किलो है. अनार की कीमत 135 रुपए किलो है. संतरा की कीमत 70 रुपए दर्जन, अंगूर 90 रुपए का किलो, चीकू 70 रुपए किलो और तरबूज 50 रुपए किलो है. पका आम 70 रुपए किलो में मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details