रायपुर: रायपुर में शनिवार को सोने और चांदी के दाम कम हुए हैं. रायपुर चांदी की कीमत 80000 रुपए किलो है. जो कल से 200 रुपया कम है. इसके साथ ही सोने का दाम भी कम हुआ है. रायपुर में शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 59410 रुपए तोला है. जो शुक्रवार से 210 रुपया कम है. 22 कैरेट सोने की कीमत 56580 रुपए तोला है. शुक्रवार से 200 रुपया कम है.सोने चांदी की कीमत कम होने से खरीदारों को थोड़ी राहत मिली है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत:छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही. बीजापुर में पेट्रोल की कीमत 101.70 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.12 रुपए लीटर है. रायपुर में पेट्रोल 102.44 रुपए लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की दर 102.69 रुपए है. अंबिकापुर में पेट्रोल का कीमत 103.58 रुपए लीटर है. जगदलपुर में पेट्रोल का भाव 105.21 रुपए लीटर है. कोरबा में शनिवार को डीजल का दाम 95.11 रुपए का लीटर है. बीजापुर में डीजल के दाम 87.70 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल 95.42 रुपए का एक लीटर है. दुर्ग में डीजल की दर 95.67 रुपए है. बिलासपुर में डीजल के भाव 96.12 रुपए लीटर है.